FIFA चला IPL की राह! फुटबॉल वर्ल्ड कप 2026 में हर मैच में होंगे 3-3 मिनट के दो ब्रेक

FIFA चला IPL की राह! फुटबॉल वर्ल्ड कप 2026 में हर मैच में होंगे 3-3 मिनट के दो ब्रेक
फीफा वर्ल्ड कप 2026 में आईपीएल की तरह ही अब दो ब्रेक होंगे.

Story Highlights:

फीफा का कहना है कि इस कदम से ब्रेक लेना आसान हो जाएगा.

अभी मैच के दौरान 32 डिग्री तापमान होने पर 30 मिनट के बाद ड्रिंक्स ब्रेक होता था.

फीफा वर्ल्ड कप 2026 में हर मुकाबले में तीन-तीन मिनट के दो ब्रेक रखे गए हैं. इनमें से एक ब्रेक हाफ टाइम से पहले तो दूसरा इसके बाद होगा. फीफा का कहना है कि यह ब्रेक हाइड्रेशन (पानी पीने) के लिए होंगे. रेफरी हर हाफ में 22 मिनट के बाद खेल को रोक देगा. इस समय में खिलाड़ी पानी पी सकेंगे. यह नियम हर मैच, हर मौसम और हर देश में लागू होगा. फीफा वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के पास है. 

फीफा का यह नया नियम आईपीएल के स्ट्रेटेजिक टाइम आउट की तरह ही है. भारतीय टी20 लीग में पिछले कई साल से यह नियम चल रहा है. इसमें हर टीम की पारी के दौरान ढाई-ढाई मिनट के दो ब्रेक लिए जाते हैं. एक ब्रेक बैटिंग टीम तय करती है तो दूसरा बॉलिंग. इसके लिए ओवर्स तय किए गए हैं. अगर कोई टीम ब्रेक नहीं लेती है तो तय ओवर पूरे होने के बाद अंपायर्स खुद से स्ट्रेटेजिक टाइम आउट घोषित कर देते हैं.

रेफरी के पास होगा ब्रेक लेने का अधिकार

 

फीफा का यह नया नियम ब्रॉडकास्टर्स के लिए भी अच्छा है जिन्हें विज्ञापन दिखाने का वक्त मिल जाएगा. फीफा का कहना है कि 2026 वर्ल्ड कप के चीफ टूर्नामेंट ऑफिसर मनोलो जुबिरिया की जब ब्रॉडकास्टर्स के साथ मीटिंग हुई थी तब पहली बार इसकी जानकारी दी गई. उन्होंने बताया था कि रेफरी के पास ब्रेक का फैसला करने की फ्लैक्सिबिलिटी रहेगी.

अभी 32 डिग्री तापमान होने पर था ब्रेक का नियम

 

फीफा का कहना है कि इस कदम से ब्रेक लेना आसान हो जाएगा. अभी जब भी किसी मैच के दौरान तापमान 32 डिग्री चला जाता है तब 30 मिनट के बाद एक ब्रेक लिया जाता है. लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं होगी. अगर मौसम ठंडा रहता है तब भी 22 मिनट के बाद ब्रेक लिया जाएगा. पिछले साल अमेरिका में क्लब वर्ल्ड कप के मैच कराए गए थे तब देखा गया था कि गर्मी और उमस के चलते खिलाड़ियों को काफी दिक्कत हुई थी.