FIFA World Cup 2022: लगातार दूसरी बार क्वालीफाई करने से चूकी इटली, 131वीं रैंकिंग वाली टीम ने यूरो चैंपियंस को किया बाहर

FIFA World Cup 2022: लगातार दूसरी बार क्वालीफाई करने से चूकी इटली, 131वीं रैंकिंग वाली टीम ने यूरो चैंपियंस को किया बाहर

गुरुवार की रात पालेरमो के स्टाडियो रेंजो बार्बेरा (Stadio Renzo Barbera) स्टेडियम में नया इतिहास लिखा गया. फीफा (Fifa World Cup) की 131वीं रैंकिंग वाली टीम यानी की नॉर्थ मैसेडोनिया (North Macedonia ) ने यूरो 2020 चैंपियंस इटली (Italy) को वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन से बाहर कर दिया है. इटली और नॉर्थ मैसेडोनिया ने 32 बार एक दूसरे के गोल पोस्ट पर अटैक किया लेकिन इनमें से सिर्फ कुछ ही ऐसे शॉट्स थे जिससे नार्थ मैसेडोनिया को खतरा महसूस हुआ. रेयो वैलेकैनो के गोलकीपर स्टोल दिमित्रिएव्स्की इटली को बाहर रखने के लिए अच्छी फॉर्म में थे जहां जैसे जैसे समय बढ़ता गया होम साइड दबाव में आती गई. नार्थ मैसेडोनिया ने इटली को कोई खतरा नहीं दिया क्योंकि टीम का पहला शॉट 45वें मिनट में आया लेकिन टीम एक बार भी इटली के पेनाल्टी बॉक्स में नहीं घुस पाई.

92वें मिनट में हुआ गोल

नॉर्थ मैसेडोनिया ने उस वक्त इटली के फैंस को झटका दिया जब टीम ने 92वें मिनट में गोल दागा और कतर वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह बनाई. नॉर्थ की तरफ से अलेक्जेंडर ट्रेजकोवस्की ने जियानलुइगी डोनारुम्मा को 25 यार्ड से मात दी और सीधे गोल दागा. बता दें कि इटली ने 9 महीने पहले ही यूरो 2020 पर कब्जा किया था और टीम फीफा रैंकिंग्स में छठे नंबर पर हैं. ऐसे में इस हार के बाद अब टीम नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में कतर में 32 टीमों में नहीं शामिल होगी. नार्थ मैसेडोनिया का मुकाबला अब पुर्तगाल से होगा जिन्होंने टर्की को 3-1 से मात दी है.

बता दें कि रूस में हुए साल 2018 टूर्नामेंट में इटली को स्वीडन से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इटली के लिए ये बेहद बड़ा झटका है क्योंकि टीम 1958 के बाद अब तक हर टूर्नामेंट में पहुंची थी. हार के बाद इटली के कप्तान जियोर्जियो चिएलिनी ने कहा कि, यह समझाना मुश्किल है, यह इतनी बड़ी निराशा है. हम सितंबर से गलतियां करते आ रहे हैं जिसका हमने अब भुगतान किया. 

राबर्टो मैनसिनी की टीम 37 गेम लगातार जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है. लेकिन पिछले पांच क्वालीफायर्स में 4 ड्रॉ होने के कारण टीम अपने ग्रुप में स्विजरलैंड के बाद दूसरे नंबर पर थी. ऐसे में प्लेऑफ्स में टीम के लिए एक बार फिर खतरा सामने था.