Football Roundup : रोनाल्डो के बिना लिवरपूल से बुरी तरह हारा मैनचेस्टर युनाइटेड, मेसी-नेमार की टीम के बीच होगा दोस्‍ताना मैच

Football Roundup : रोनाल्डो के बिना लिवरपूल से बुरी तरह हारा मैनचेस्टर युनाइटेड, मेसी-नेमार की टीम के बीच होगा दोस्‍ताना मैच

लिवरपूल। लिवरपूल (Liverpool) ने मोहम्मद सालाह के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाईटेड (Manchester United) को बिना क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के 0-4 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस जीत के साथ लिवरपूल की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) फुटबॉल प्रतियोगिता में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. वहीं हाल ही में बेटे के निधन के चलते रोनाल्डो इस मैच में मैनचेस्टर युनाईटेड के लिए नहीं खेल रहे थे. जिसके चलते युनाईटेड और लिवरपूल दोनों के के फैंस ने उनके प्रति हमदर्दी जताई है. 

ऐसा रहा मैच का हाल 

मैच की बात करें तो सालाह ने पहले शुरुआती गोल करने में लुई डियाज की मदद की. डियाज ने पांचवें मिनट में ही लीवरपूल को बढ़त दिला दी थी. इसके बाद सालाह ने सैडियो माने के प्रयास से 22वें मिनट में स्कोर 2-0 किया. माने ने 68वें मिनट में टीम की तरफ से तीसरा गोल दागा जिसमें डियाज ने उनकी मदद की. सालाह ने डियाज की जगह मैदान में उतरे डिएगो जोटा की सहायता से 85वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागा. इस जीत से लिवरपूल के 32 मैचों में 76 अंक हो गये हैं और वह मैनचेस्टर सिटी को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गया है. सिटी के 31 मैचों में 74 अंक हैं. 

 

इटालियन कप के फाइनल में पहुंचा इंटर मिलान

इंटर मिलान ने लॉटेरो मार्टिनेज के दो गोल की मदद से अपने चिर प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान को दूसरे चरण के सेमीफाइनल में 3-0 से हराकर इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. मार्टिनेज ने अपने दोनों गोल पहले हॉफ में किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन से इंटर मिलान ने कुल 3-0 के अंतर से जीत दर्ज की. इन दोनों टीम के बीच सेमीफाइनल के पहले चरण का मैच गोलरहित छूटा था. इंटर मिलान की तरफ से तीसरा गोल रोबिन गोसेन्स ने किया. यह जनवरी में अटलांटा छोड़कर इंटर मिलान से जुड़ने के बाद उनका पहला गोल है. इंटर मिलान फाइनल में युवेंटस या फियोरेनटिना से भिड़ेगा. फाइनल 11 मई को खेला जाएगा.

 

रीयल बेटिस ने गंवाया बड़ा मौका 

रीयल बेटिस ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एल्ची के हाथों 1-0 से हार के कारण चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के करीब पहुंचने का मौका गंवा दिया. बेटिस को कोपा डेल रे फाइनल से पहले इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. बेटिस कोपा डेल रे फाइनल में शनिवार को वेलेंसिया का सामना करेगा. वेलेंसिया को भी एक अन्य मैच में विल्लारीयाल ने 2-0 से हराया. टेटे मोरेंटे के 82वें मिनट में किये गये गोल से बेटिस की चैंपियन्स लीग के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. इस मैच में जीत से उसके दूसरे स्थान पर काबिज बार्सिलोना, तीसरे स्थान की टीम सेविला और चौथे स्थान की टीम एटलेटिको मैड्रिड के समान अंक हो जाते. ला लिगा के एक अन्य मैच में मालोर्का ने अलावेस को 2-1 से हराया.

 

विश्व कप से पहले दोस्ताना मैच खेलेंगे अर्जेंटीना और ब्राजील

लियोन मेसी की टीम अर्जेंटीना और नेमार की टीम ब्राजील फीफा विश्व कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया में 11 जून को एक दोस्ताना मैच में एक-दूसरे का सामना करेंगे. पिछली बार इन दोनों टीम का सामना पिछले साल सितंबर में साओ पाउलो में विश्व कप क्वालीफाईंग मैच में हुआ था. यह मैच कुछ मिनट बाद ही रोक दिया गया था क्योंकि अर्जेंटीना के चार खिलाड़ियों को कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन करने के कारण स्टेडियम से बाहर करने के लिये ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारी मैदान में घुस गये थे.दोनों टीम ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है और निलंबित किया गया यह मैच दोबारा नहीं खेला गया. विक्टोरिया राज्य सरकार ने बुधवार को पुष्टि की कि ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर मैच खेला जाएगा. पांच साल पहले इसी मैदान पर इन दोनों टीम के बीच मैच खेला गया था जिसमें 95 हजार दर्शक उपस्थित थे.