लियोनेल मेसी (Lionel Messi) पुरुषों के इंटरनेशनल फुटबॉल के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) ने भी कमाल किया है. जबकि वेल्स और यूक्रेन के बीच हुए मुकाबले में नया इतिहास बन गया है. वेल्स की टीम ने 64 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है. वेल्स (Wales) की टीम ने जैसे ही यूक्रेन (Ukraine) को हराया टीम 2022 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाली 30वीं टीम बन गई. यूएईएफए के प्लेऑफ में टीम ने यूक्रेन को 1-0 से हराया. गैरेथ बेल के फ्री किक को यहां एंड्री यरमोलेंको ने खुद के गोल के तब्दील कर दिया. यूक्रेन ने इसके बाद स्कोर को बराबरी पर लाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन टीम ऐसा नहीं कर पाई. 1958 के बाद पहली बार वेल्स ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है.
बराबरी पर खत्म हुआ चेक रिपब्लिक और स्पेन का मुकाबला
स्पेन ने अपना मुकाबला चेक रिपब्लिक के साथ बराबरी पर खत्म किया. और दोनों के बीच 2-2 पर मुकाबला ड्रॉ हो गया. लुनई एनरिक ने यहां शानदार अटैक किया लेकिन इनिगो मार्टिनीज के हेडर ने फाइनल मिनट में गोल दागकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया. चेक रिपब्लिक ने शानदार तरीके से शुरुआत किया था जहां आकूब पेसेक ने चौथे मिटन में पहला गोल दागा. ऐसा लग रहा था कि चेक रिपबल्कि की टीम यहां 1-0 की लीड लेकर ड्रेसिंग रूम के भीतर जा रही थी लेकिन तभी गावी ने पहले हाफ के बाद तीसरे मिनट में गोल कर दिया. लेकिन 66वें मिनट में यान कुखता ने टीम को लीड दिला दी. हालांकि इनिगो मार्टिनेज के अंतिम मिनट गोल ने पूरा खेल पलट दिया.
पुर्तगाल को 4-0 से जीत
स्पेन के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद पुर्तगाल ने शानदार वापसी की और स्विट्जरलैंड पर 4-0 से धमाकेदार जीत हासिल की. टीम की तरफ से क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा 2 गोल किए. 15वें मिनट में ही विलियम कारवालहो ने पहला गोल कर टीम को लीड दिला दी. लेकिन असली कमाल 35 और 39वें मिनट में देखने को मिला जब रोनाल्डो ने लगातार दो गोल मारे. रोनाल्डो ने इसी के साथ इंटरनेशनल फुटबॉल में 117वां गोल किया. स्विट्जरलैंड के हौंसले पूरी तरह टूट चुके थे जिसके बाद जोआओ कैंसेलो ने 68वें मिनट में गोल कर विरोधी टीम की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया.

