Football Roundup: 73वें मिनट में मेसी ने दागा गोल, पीएसजी ने लोरिएंट को 5-1 से दी मात, दूसरे स्थान पर पहुंचा बार्सिलोना

Football Roundup: 73वें मिनट में मेसी ने दागा गोल, पीएसजी ने लोरिएंट को 5-1 से दी मात, दूसरे स्थान पर पहुंचा बार्सिलोना

रविवार की रात फुटबॉल (Football) की दुनिया में काफी कुछ देखने को मिला जहां इंटर मिलान (Inter Milan) सीरी ए लीडर्स एसी मिलान के करीब पहुंच गया है. टीम ने यहां जुवेंटस (Juventus) पर जीत हासिल की. सर्जियो रामोस को यहां फैंस से काफी फजीहत झेलनी पड़ी और सभी ने इस खिलाड़ी को जमकर ट्रोल किया. वहीं बार्सिलोना ने अपने घर पर एक और जीत हासिल कर ली है. टीम ने सेविला को मात दी. सेविला के मैनेजर जुलेन को लेकर कहा जा रहा है कि वो मैनचेस्टर यूनाइटेड जा सकते हैं.

लोरिएंट के खिलाफ पीएसजी के 5 गोल

स्टार स्ट्राइकर काइलन एमबापे ने दो गोल दागने के अलावा बाकी तीन गोल करने में सहयोग किया जिससे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लोरिएंट को 5-1 से करारी शिकस्त देकर फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में रिकार्ड 10वां खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाये. नेमार ने एमबापे की मदद से 12वें मिनट में पीएसजी की तरफ से पहला गोल किया. इस ब्राजीली स्टार ने फ्रांसीसी स्ट्राइकर की मदद से 90वें मिनट में अपना दूसरा और टीम की तरफ से पांचवां गोल किया था.

एमबापे ने इस बीच 28वें और 67वें मिनट में स्वयं गोल दागे थे. उन्होंने 73वें मिनट में लियोनेल मेसी को टीम की तरफ से चौथा गोल करने में भी मदद पहुंचाई थी. लीग में अब जबकि आठ दौर का खेल बचा हुआ है तब पीएसजी दूसरे नंबर की टीम मार्सेली से 12 अंक आगे हो गया है. पीएसजी के 68 और मार्सेली के 56 अंक हैं.

 

नैपोली ने एक अन्य मैच में अटलांटा को 3-1 से हराया. नैपोली और एसी मिलान के 66 अंक हैं जबकि इंटर मिलान के 63 अंक हैं. नैपोली ने हालांकि इन दोनों टीम से एक मैच अधिक खेला है.

 

बार्सिलोना अभी भी रीयाल मेड्रिड से पीछे

बार्सिलोना ने सेविला को 1-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में दूसरा स्थान हासिल करके खिताब जीतने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखी. बार्सिलोना की टीम झावी हर्नानडेज के कोच बनने के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वह इस सत्र में पहली बार दूसरे स्थान पर पहुंची है. पैड्री गोंजालेज ने 72वें मिनट में गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ.

 

इस जीत के बावजूद बार्सिलोना शीर्ष पर काबिज रीयाल मेड्रिड से 12 अंक पीछे है. रीयाल मेड्रिड ने करीम बेंजेमा के दो गोल की मदद से शनिवार को सेल्टा विगो को 2-1 से हराया था. अन्य मैचों में रीयाल बेटिस ने ओसासुना को 4-1 से और एथलेटिक बिलबाओ ने एल्ची को 2-1 से हराया.

 

टोटेनहैम की जीत से आर्सनल छूटा पीछे

टोटेनहैम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए न्यूकासल को 5-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में आर्सनल को पीछे छोड़कर चौथा स्थान हासिल कर लिया. टोटेनहैम हॉटस्पर स्टेडियम में खेले गये मैच में टोटेनहैम के लिये बेन डेविस, मैट डोहर्टी, सोन ह्युंग-मिन, इमर्सन रॉयल और स्थानापन्न स्टीवन बर्गविजन ने गोल किये. न्यूकासल ने फैबियन सचार के 39वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी थी लेकिन इसके बाद टोटेनहैम की टीम हावी हो गयी. इस जीत से टोटेनहैम के भी आर्सनल के समान 54 अंक हो गये हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है. आर्सनल ने हालांकि उससे दो मैच कम खेले हैं.