भारत से यूरोप जाकर फुटबॉल के मैदान में धमाल मचाने वाली पहली भारतीय महिला प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी अदिति चौहान ने अब इस खेल से संन्यास का ऐलान कर दिया. अदिति ने 17 साल तक फुटबॉल के मैदान में जोश और जज्बे के साथ प्रदर्शन किया लेकिन अब वह इस मैदान में कभी नजर नहीं आयेंगी.
सबसे पहले तो फुटबॉल का शुक्रिया! मुझे शेप देने, मेरा टेस्ट लेने और मुझे आगे ले जाने के लिए. 17 सालों के सुनहरे सफर के बाद मैं गर्व से प्रोफेशनल फुटबॉल से संन्यास ले रही हूं. इस खेल ने मुझे सिर्फ करियर से कहीं बढ़कर दिया, इसने मुझे एक पहचान दी. दिल्ली में एक सपने का पीछा करने से लेकर ब्रिटेन तक अपना रास्ता बनाने तक, जहां मैंने खेल प्रबंधन में मास्टर्स की पढ़ाई की और वेस्ट हैम यूनाइटेड के लिए खेला – मैं एक ऐसे रास्ते पर चली जिसका कोई स्पष्ट नक्शा नहीं था.
अदिति ने आगे कहा,
मुझे कभी भी शिक्षा और जुनून के बीच चयन नहीं करना पड़ा. मैंने दोनों कामों के बीच बैलेंस बनाए रखा.
तीन बार महिला सैफ चैंपियनशिप जीती अदिति
अदिति के करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड में महिला सुपर लीग के लिए वेस्ट हैम यूनाइटेड के लिए खेला तो सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. इसके अलावा भारत के लिए 57 मैचों में अपना दमखम दिखाया. जिसमें 2012, 2016 और 2019 नें सीनियर टीम के साथ महिला सैफ चैंपियनशिप भी जीती.