वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के भारत में खेलने की पुष्टि हो गई. अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने कहा कि लियोनल मैसी की कप्तानी वाली टीम नवंबर 2025 में भारत आएगी और केरल में मुकाबला खेलेगी. अर्जेंटीना का सामना किस टीम से होगा अभी इस पर फैसला नहीं होना है. मैसी की टीम 10 से 18 नवंबर के बीच कोच्चि याा तिरुवनंतपुरम में से किसी एक जगह पर खेल सकती है. अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को भारत में दोस्ताना मुकाबला खेलना है.
अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) ने एक्स पर लिखा, अर्जेंटाइन नेशनल टीम लियोनल स्कोलोनी के नेतृत्व में 2025 के बचे हुए महीनों में दो फीफा दोस्ताना मुकाबले खेलेगी. पहला मैच अक्टूबर में छह से 14 तारीख के बीच अमेरिका में खेला जाएगा. अभी विरोधी टीम और शहर पर फैसला होना है. दूसरे फीफा दोस्ताना मैच 10 से 18 नवंबर के दौरान लुआंडा, अंगोला और केरल, भारत में होंगे. विरोधी टीम और शहर पर फैसला लिया जाना है.
एएफए की ओर से जारी बयान में यह नहीं बताया गया कि कौन-कौनसे खिलाड़ी भारत में होने वाले मैच के लिए आएंगे. उसमें मैसी के नाम का भी जिक्र नहीं था.
केरल के खेल मंत्री ने क्या जानकारी दी
केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमन ने इस बारे में बताया कि लियोनल मैसी और वर्ल्ड कप विजेता टीम नवंबर में उनके राज्य में आएगी. उन्होंने कहा, पहले एएफए 2026 में ये मैच खेलना चाहता था. हमने उनसे अनुरोध किया कि केरल में मैच इसी साल खेले. अब एएफए ने इसकी पुष्टि कर दी है. हम 2022 विश्व कप विजेता अर्जेंटीना टीम को यहां लाना चाहते थे. अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को केरल लाने के लिये काफी मेहनत की गई है. हमने बाकी बंदोबस्त पर काम शुरू कर दिया है और जल्दी ही मुख्यमंत्री से इसके ब्यौरे पर बात करेंगे.’