फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) के जरिए मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ फीफा फुटबॉल पुरस्कारों में अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को पुरुषों के फुटबॉल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ताज पहनाया गया. मेसी ने पिछले साल कतर में अर्जेंटीना को तीसरा फीफा विश्व कप खिताब दिलाया था. इस अवॉर्ड को जीतने के लिए उन्होंने पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबापे के साथ रियाल मैड्रिड के कप्तान करीम बेंजेमा को मात दी.
ये भी पढ़ें:
'मैं रो रहा था, पत्नी बेहोश थी', वसीम अकरम ने भारतीय अधिकारियों से मिली मदद का सुनाया किस्सा
शार्दुल ठाकुर ने गर्लफ्रेंड के साथ की शादी, सामने आई तस्वीरें, टीम इंडिया के ये सितारे रहे मौजूद