'मैं रो रहा था, पत्नी बेहोश थी', वसीम अकरम ने भारतीय अधिकारियों से मिली मदद का सुनाया किस्सा

'मैं रो रहा था, पत्नी बेहोश थी', वसीम अकरम ने भारतीय अधिकारियों से मिली मदद का सुनाया किस्सा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और आला दर्ज के तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारत से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया है. उन्होंने बताया कि 2009 में चेन्नई में भारतीय अधिकारियों ने उनकी बीमार पत्नी की मदद की थी. वसीम अकरम अपनी ऑटोबायोग्राफी सुल्तान: ए मेमॉयर पर दी हिंदू लिट फॉर लाइफ लिटरेचर फेस्टिवल में ऑनलाइन शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने दिवंगत पत्नी हुमा अकरम की बीमारी से जुड़ी घटना बताई. हुमा का दिल और गुर्दे (किडनी) से जुड़ी बीमारियों के चलते निधन हो गया था.

अक्टूबर 2009 में अकरम पत्नी को एयर एंबुलेंस से लेकर लाहौर से सिंगापुर जा रहे थे. उन्हें सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया जाना था और वहां उनका इलाज होना था. इस दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर जहाज को फ्यूज डालने के लिए उतारा गया. यहां पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने अकरम की मदद की.

अकरम ने क्या किस्सा सुनाया

 

महानतम बॉलर्स में से एक हैं अकरम

 

वसीम अकरम ने इस दौरान 1999 में पाकिस्तान की चेन्नई टेस्ट में यादगार जीत का भी जिक्र किया. उनकी गिनती पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों में होती है. 1990 के दशक में वकार यूनुस के साथ उन्होंने घातक जोड़ी बनाई थी. इन दोनों की स्विंग और सीम का बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं हुआ करत था. अकरम ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट खेले और 23.62 की औसत से 414 विकेट लिए. वनडे में 356 मैच में 502 विकेट उन्होंने लिए.

 

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ डाली फोटो, कैप्शन में लिखा 'छपरी', वायरल हो रही पोस्ट

कोहली और तुम बचे हो...पीएसएल में हारिस रऊफ ने विराट का नाम लेकर लगाए ठहाके, साथी खिलाड़ी की भी छूटी हंसी, VIDEO