कोहली और तुम बचे हो...पीएसएल में हारिस रऊफ ने विराट का नाम लेकर लगाए ठहाके, साथी खिलाड़ी की भी छूटी हंसी, VIDEO

कोहली और तुम बचे हो...पीएसएल में हारिस रऊफ ने विराट का नाम लेकर लगाए ठहाके, साथी खिलाड़ी की भी छूटी हंसी, VIDEO

पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) की गेंदों का कहर हम टी20 वर्ल्ड कप में देख चुके हैं. शाहीन अफरीदी के बाद यही एक गेंदबाज है जो भारतीय बल्लेबाजों को खूब तंग कर रहा था. लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक शॉट से ही रऊफ की बोलती बंद कर दी. रऊफ तेज गेंदों के साथ सटीक लाइन लेंथ भी फेंकते हैं. लेकिन इन सबके बीच पीएसएल के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर उस वक्त चर्चा में आ गए जब रऊफ और बाबर आजम एक दूसरे संग बात कर रहे थे.

 

 

 

विराट का विकेट लेना चाहता हूं: रऊफ

 

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ फिलहाल पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की टीम से खेल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बाबर आजम के सामने कहा कि, वो उनका और विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं. लाहौर कलंदर्स ने इस वीडियो को शेयर भी किया है. जिसमें रऊफ को पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम से अभ्यास सेशन के दौरान बात करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान रऊफ ने कहा कि वो हर कीमत पर विराट और बाबर को आउट करना चाहते हैं.

 

इन तीनों बल्लेबाजों को आउट करना चाहते हैं रऊफ

 

रऊफ ने कहा कि, चाहे कुछ भी हो जाए. मुझे बस तुम्हारा और विराट कोहली का विकेट चाहिए. केन विलियमसन स्लिप में दो बार आउट होने से बच गए लेकिन मेरे दिमाग में यही 3-4 खिलाड़ी हैं. रऊफ की इस बात के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि, तुमने नेट्स में मुझे कुछ बार आउट किया है. इसके बाद गेंदबाज ने कहा कि, नेट्स नहीं मुझे आपका विकेट मैच में चाहिए. इस दौरान दूसरी टीम के भी खिलाड़ी वहां मौजूद थे और सभी हंसने लगे.

 

बता दें कि लाहौर और पेशावर के खिलाफ मुकाबले में हारिस रऊफ इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे. इस मैच में शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट लिए. जबकि लाहौर के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए और पेशावर की टीम को 40 रन से हरा दिया. इस मैच में 28 छक्के भी लगे. लाहौर की तरफ से फखर जमां ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली ने एक टांग पर बैंडेज लगाकर किया अभ्सास, केएल राहुल ने भी तीसरे टेस्ट से पहले घंटों बहाया पसीना, VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के इस खूंखार गेंदबाज ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, कहा- इंदौर टेस्ट खेलने के लिए हूं तैयार