लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे पर मची अफरा-तफरी, सिर्फ 10 मिनट ही मैदान में रहे दिग्गज, तो फैंस ने फेंकी बोतलें, जानें पूरा मामला

लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे पर मची अफरा-तफरी, सिर्फ 10 मिनट ही मैदान में रहे दिग्गज, तो फैंस ने फेंकी बोतलें, जानें पूरा मामला
लियोनेल मेसी सिर्फ 10 मिनट ही स्टेडियम में रुके. (Photo- ITG)

Story Highlights:

Lionel Messi on Kolkata Tour : लियोनल मेसी कोलकाता से निकले हैदराबाद

Lionel Messi on Kolkata Tour : मैदान में सिर्फ 10–15 मिनट ही मौजूद रहे मेसी

Lionel Messi on Kolkata Tour : लियोनल मेसी के कोलकाता कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. शनिवार को तड़के सुबह ढाई बजे मेसी कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, तभी से फैंस की भीड़ उनके पीछे चलने लगी. इसके बाद मेसी होटल गए और फिर वे कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती साल्ट लेक स्टेडियम में नजर आए. लेकिन मेसी जब मैदान पर केवल 10 से 15 मिनट ही रुके और फैंस को उनके दीदार सही से न मिला, तो हंगामा मच गया और फैंस ने बोतलें फेंकनी शुरू कर दी. मैदान में अफरा-तफरी मची और इसके वीडियो भी सामने आए हैं.

मेसी के जल्दी जाने से क्यों भड़क उठे फैंस ?

मेसी की एक झलक पाने के लिए विवेकानंद युवा भारती साल्ट लेक स्टेडियम में आए फैंस निराश हो गए. मेसी इस स्टेडियम में सुरक्षा गार्डों से घिरे रहे, जिसके चलते फैंस उन्हें ठीक से नहीं देख पाए और करीब 10 मिनट तक ही मैदान में टिककर वापस चले गए. इसके बाद फैंस का गुस्सा बाहर आया और उन्होंने मैदान में हंगामा काट दिया.

मेसी अब कौन से शहर के लिए रवाना हुए ?

मेसी मैदान से बाहर निकलकर तुरंत कोलकाता एयरपोर्ट गए और हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां उनका अगला कार्यक्रम होना है. मेसी हैदराबाद में सात-सात खिलाड़ियों का फुटबॉल मैच शाम को सात बजे उप्पल स्टेडियम में खेलेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात के बाद नुमाइश मैच भी खेला जाएगा. इसके अलावा मेसी 14 दिसंबर को मुंबई और 15 दिसंबर को दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :-