Footballer Struck by lightning: मैदान पर कई तरह के हादसे होते हैं लेकिन क्या आपने कभी ये देखा या सुना है कि आसमान से बिजली गिरने के चलते एक खिलाड़ी की मौत हो गई. 2 एफएलओ एफसी बांडुंग और एफबीआई सुबांग के बीच एक दोस्ताना फुटबॉल मैच के दौरान एक 35 वर्षीय इंडोनेशियाई खिलाड़ी की मौत हो गई. सोमवार, 12 फरवरी को इंडोनेशियाई मीडिया में इस दुखद घटना की सूचना दी. घटना को स्टैंड से एक वीडियो में कैद भी किया गया है जिसमें साफ दिखा कि मैदान पर फुटबॉल खेल रहे खिलाड़ी पर अचानक बिजली गिरी और कुछ सेकेंड्स के भीतर ही उस खिलाड़ी की मौत हो गई.
अचानक गिरी बिजली
बता दें कि इस तरह की घटनाएं बाहर खराब मौसम के बीच खेली जा रहीं स्पोर्ट्स इवेंट्स को दर्शाती हैं. हालांकि लोकल मीडिया के अनुसार जब मैच की शुरुआत हुई थी तब मौसम साफ था लेकिन समय के साथ ये बिगड़ता चला गया. रेफरी रूलबुक के अनुसार ये उसकी जिम्मेदारी होती है कि मौसम को देखकर मैच का आयोजन कराया जाए. नीदरलैंड्स में तेज हवा की गति के कारण 8 फरवरी, 2020 को सभी फुटबॉल खेल निलंबित कर दिए गए.
बिजली गिरने से कैसे होती है मौत?
बता दें कि राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, जब किसी व्यक्ति पर सीधे बिजली गिरती है तो उस बिजली चैनल का हिस्सा बन जाते हैं और ये उन लोगों पर ज्यादा वार करती है जो बाहर खड़े रहते हैं. ऐसे में जैसे ही बिजली गिरती है ये शरीर के पहले ऊपरी हिस्से पर वार करती है और फिर ये करेंट पूरे शरीर में दौड़ने लगता है. इसके बाद ये आपके दिल और नर्वस सिस्टम पर अटैक करती है जिससे किसी भी मौत हो सकती है.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG Test: टीम इंडिया में 'रनों का राजकुमार' शामिल, 4 मैच में ठोक चुका है 556 रन, केएल राहुल की ली जगह
IND vs ENG Test सीरीज में नया बखेड़ा, पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश खिलाड़ी को इस गलती पर राजकोट एयरपोर्ट पर रोका गया
IND vs ENG: इन तीन दिग्गजों के लिए भारतीय टीम के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए? सेलेक्टर्स ने दिए संकेत