Asian Champions Trophy : चीन को मात देकर जीत से आगाज करने उतरेगी भारतीय हॉकी टीम, जानें कब, कहां और किस चैनल पर होगी Live Streaming

Asian Champions Trophy : चीन को मात देकर जीत से आगाज करने उतरेगी भारतीय हॉकी टीम, जानें कब, कहां और किस चैनल पर होगी Live Streaming

खिताब की प्रबल दावेदार और तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम 3 अगस्त से शुरू हो रही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के जरिए एशियाई खेलों की अपनी तैयारी पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी. वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज भारत टूर्नामेंट की सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है और चेन्नई के राधाकृष्णन स्टेडियम पर चीन (India vs China) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इस मैदान पर 2007 के बाद पहली बार कोई बड़ा टूर्नामेंट हो रहा है. भारत 2011 के बाद पहली बार एसीटी की मेजबानी कर रहा है. इसी बीच सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मैच कब और कहां किस चैनल पर देखें जा सकते हैं.

 

एशियन गेम्स से पहले हाथ खोलने का मौका 


भारतीय टीम का मकसद अपने खिलाड़ियों को आजमाना और एशियाई प्रतिद्वंद्वियों का आकलन करना होगा. एशियाई खेल चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच खेले जायेंगे. एशियाई खेलों के जरिए पेरिस ओलिंपिक का सीधे टिकट मिलेगा लिहाजा भारतीय टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी को हल्के में नहीं लेगी. इसके साथ ही खिलाड़ियों को एशियाई खेलों के लिए तरोताजा और चोटमुक्त भी रखना होगा.

 

एशियाई खेलों से महज पांच सप्ताह पहले एसीटी के आयोजन पर टीमों ने ऐतराज जताया है लेकिन भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा, "आपको मैच अभ्यास चाहिये और इसलिये खेलना जरूरी है. अच्छी बात यह है कि इसका आयोजन भारत में ही हो रहा है. हम सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पक्ष देख रहे हैं. हमें अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी देखना होगा क्योंकि चोट किसी भी टीम या खिलाड़ी के लिए अच्छी नहीं होती."

 

चतुराई से खेलेगी भारतीय हॉकी टीम 


भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा है कि उनकी टीम चतुराई से खेलेगी और एशियाई खेल प्राथमिकता होने के कारण अपनी तरकश के सारे तीर नहीं निकालेगी. टोक्यो ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम इस साल भुवनेश्वर और राउरकेला में हुए विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. भारतीय टीम विश्व कप में नौवें स्थान पर रही जिसके बाद से उसने 16 मैच खेलकर नौ जीते, पांच गंवाए और दो ड्रॉ खेले.

 

चार देशों के दौरे से वापस लौटी भारतीय टीम 


भारत चार देशों के यूरोप दौरे से लौटकर इसमें भाग ले रहा है. स्पेन के खिलाफ उसका आखिरी मैच तीन दिन पहले ही हुआ है और यहां विपरीत हालात में उसे एसीटी में चीन के खिलाफ पहला मैच खेलना है. भारतीय टीम को अपने पेनल्टी कॉर्नर पर खास ध्यान देना होगा. हरमनप्रीत, वरूण कुमार, अमित रोहिदास और जुगराज सिंह जैसे ड्रैग फ्लिकरों के होते हुए भारत का पेनल्टी कॉर्नर तब्दीली का औसत बहुत खराब रहा है.

 

दो बार खिताब जीत चुका है भारत 


एसीटी में भारत ने 2011, 2016 में खिताब जीता और 2018 में फाइनल बारिश में धुलने के कारण पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता रही. भारत ने 2012 में रजत और 2021 में कांस्य पदक जीता था. दूसरी ओर चीन का यह इस साल का पहला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट में छह शीर्ष एशियाई हॉकी टीमें भारत, कोरिया गणराज्य, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन सातवें एडिशन में खिताब के लिए जान लगा देंगी. भारत के अलावा तीन अगस्त को अन्य मैचों में पाकिस्तान का सामना मलेशिया से और दक्षिण कोरिया का जापान से सामना होगा.

 

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी कब खेली जाएगी ?
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी भारत के चेन्नई में 3 अगस्त से खेली जाएगी.

 

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मैच किस चैनल पर देखें जा सकते हैं ?
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखें जा सकते हैं.

 

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस प्लेटफॉर्म पर होगी?
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप पर होगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup : पाकिस्तान के खिलाफ तहलका मचाने की तैयारी में जुटा ये भारतीय जांबाज, Video से दिया सबूत

Pakistan In World Cup 2023: पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा या नहीं? बिलावल भुट्टो की कमिटी में ये लोग करेंगे फैसला

 

(इनपुट - भाषा)