भारतीय हॉकी टीम के लिए पिछले 24 घंटे कुछ खास नहीं रहे. 24 घंटे में भारत ने तीन बड़े मुकाबले गंवा दिए. एफआईएच प्रो लीग में हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम को दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम के हाथों 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने पहले मैच में बुधवार को अर्जेंटीना को शूटआउट में 5- 4 से हराया था. भारत को दूसरी हार विमेंस हॉकी में मिली. टीम को एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण में लगातार दूसरी पराजय झेलनी पड़ी और इस बार उसे बेल्जियम ने 2-0 से हराया. तीसरी हार भारतीय जूनियर मैंस हॉकी में मिली. भारतीय टीम मौजूदा यूरोप दौरे के तीसरे मैच में स्थानीय डच क्लब ब्रेडासे हॉकी वेरेनिजिंग पुश से 4-5 से हार गई.
मैंस टीम के मुकाबले की बात करें तो पहला क्वार्टर गोलरहित रहा. इसके बाद बेल्जियम ने 22वें मिनट में कप्तान फेलिक्स डेनायेर के फील्ड गोल पर बढ़त बना ली. हाफटाइम के चार मिनट बाद अलेक्जेंडर हेनड्रिक्स ने मेजबान के लिये पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल किया. बेल्जियम के लिये तीसरा गोल सेड्रिक चार्लियर ने 49वें मिनट में किया. भारत के लिये अभिषेक ने एकमात्र गोल किया लेकिन आखिरी मिनटों में हेंडरिक्स ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके बेल्जियम की जीत पर मुहर लगा दी. भारत को अब शनिवार को बेल्जियम से खेलना है.
महिला टीम को भी मिली हार
महिला टीम की बात करें तो बेल्जियम के लिये दोनों गोल फील्ड गोल थे जो 34वें मिनट में अलेक्सिया टी सरस्टेवेंस और दो मिनट बाद डेवाएट लुईस ने किये. भारत ने आक्रामक शुरुआत करके पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया था, लेकिन गोल नहीं हो सका. बेल्जियम को पहले क्वार्टर के आखिर में पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारत की अनुभवी गोलकीपर सविता ने उसे बचा लिया. ब्रेक के बाद बेल्जियम ने हमले तेज कर दिये ओर तीसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में अलेक्सिया ने पहला गोल दागा. इसके दो मिनट बाद ही डेवाएट ने दूसर गोल कर दिया. भारत ने चौथे क्वार्टर में कुछ प्रयास किये लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup commentators का ऐलान, दिग्गजों को मिला मौका, दिनेश कार्तिक समेत चार भारतीय शामिल