FIH Pro League: भारत ने फुल टाइम में 4-4 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में पाया ब्रिटेन पर काबू, 4-2 से दी शिकस्त

FIH Pro League: भारत ने फुल टाइम में 4-4 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में पाया ब्रिटेन पर काबू, 4-2 से दी शिकस्त

भारत (Indian Hockey Team) ने एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) में ब्रिटेन को 4-2 से पेनल्टी शूटआउट में मात दी. 3 जून को लंदन में खेल गए मुकाबले में फुल टाइम तक दोनों टीमें 4-4 से बराबर रहीं. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन की तरफ से रुपर्ट शिपर्ली और फिल रोपर गोल करने से चूक गए. इस नतीजे से भारत को बोनस पॉइंट मिला है. इसके चलते भारत के अब अंक तालिका में 11 मैच से 24 अंक हैं. ब्रिटेन 10 मैच में 26 अंक से पहले पायदान पर है. भारत इससे पहले ब्रिटेन के हाथों 4-2 से हार गया था. हालांकि बाद में उसने बेल्जियम को 5-1 से शिकस्त देकर जोरदार वापसी की थी. अब भारत नेदरलैंड्स जाएगी जहां 7 जून को उसका मुकाबला होगा. 

 

भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (सातवें मिनट), मनदीप सिंह (19वें मिनट), सुखजीत सिंह (28वें मिनट) और अभिषेक (50वें मिनट) ने गोल दागे. घरेलू टीम के लिए सभी चारों मैच सैम वार्ड (आठवें, 40वें, 47वें और 53वें मिनट) ने किए. शूट आउट में भारत की ओर से मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत, ललित कुमार उपाध्याय औक अभिषेक ने गोल किए. 

 

भारत हाफ टाइम तक 3-1 से था आगे

 

भारत ने शुरुआत से ही दबाव बनाया जिसका उसे फायदा मिला और हरमनप्रीत सिंह के गोल के जरिए उसने बढ़त बनाई. मगर एक मिनट बाद ही सैम वार्ड ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया. दूसरे क्वार्टर में मनदीप सिंह और सुखजीत सिंह ने गोल करते हुए भारत को 3-1 से आगे कर दिया. इन दोनों में हार्दिक सिंह की अहम भूमिका रही जिन्होंने दोनों गोल के मौके बनाए. हाफ टाइम तक यह बढ़त बनी रही.

 

हाफ टाइम के बाद ब्रिटेन की तरफ से हमले हुए. कई शॉट नाकाम रहने के बाद वॉर्ड ने भारतीय डिफेंस को छकाते हुए दूसरा गोल किया. चौथे क्वार्टर में वार्ड को फिर से गोल करने का मौका मिला जब भारतीय गोल के पास सर्कल के पास उन्हें खुला छोड़ दिया गया. इसका फायदा लेकर उन्होंने हैट्रिक पूरी करते हुए ब्रिटेन को बराबरी पर ला खड़ा किया.

 

क्रेग फुल्टन की कोचिंग वाली टीम को अभिषेक के गोल ने फिर से आगे किया. जब लग रहा था कि टीम इंडिया ने मुकाबला जीत लिया है तब ब्रिटेन ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और बराबरी कर ली. 
 

ये भी पढ़ें

भारतीय हॉकी टीम के नए कोच क्रेग फुल्टन का पहला लक्ष्य- एशिया में बनो नंबर वन, पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करो

Wrestler : पहलवानों के समर्थन में उतरे 1983 वर्ल्ड कप के चैंपियन खिलाड़ी, कहा - मेडल को गंगा में बहाना...