Hockey world cup 2023: ट्रॉफी के डिजाइन के चलते भारत में फंस गया था हॉकी वर्ल्ड कप, जानिए किस बात पर हुआ बवाल

Hockey world cup 2023: ट्रॉफी के डिजाइन के चलते भारत में फंस गया था हॉकी वर्ल्ड कप, जानिए किस बात पर हुआ बवाल

भारत में चौथी बार हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. साल 2023 से पहले 2018 में ओडिशा में ही वर्ल्ड कप खेला जाएगा. उस समय एकबारगी तो टूर्नामेंट के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा गए थे. इसकी वजह थी- वर्ल्ड कप की ट्रॉफी. इस ट्रॉफी पर जो दुनिया का नक्शा बना हुआ था उसमें जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया गया था. इसके चलते हॉकी इंडिया ने ऐतराज जताया था. हॉकी इंडिया और भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन के पूर्व मुखिया नरिंदर बत्रा ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) से नक्शे में बदलाव करने को कहा था. ऐसा नहीं करने पर भारत में ट्रॉफी को नहीं आने देने की धमकी दी थी.

इंडियन एक्सप्रेस ने नरिंदर बत्रा के हवाले से लिखा, '2016 में FIH का का प्रेसीडेंट बनने के बाद मैंने ट्रॉफी में सुधार पर जोर दिया. मैंने FIH से कहा कि न तो मैं 2018 वर्ल्ड कप के दौरान ट्रॉफी दूंगा और न ही किसी भारतीय नेता को ऐसा करने दूंगा. मैं यह भी तय करूंगा कि भारतीय कस्टम इस ट्रॉफी को ओडिशा ले जाने के लिए क्लियर नहीं करें.' बाद में इस ट्रॉफी में 2017 में सुधार किया गया. तब इसमें केवल महाद्वीप ही दिखाए गएऔर देशों की सीमाओं को मिटा दिया गया.

पाकिस्तानी आर्मी ने बनाई थी ट्रॉफी