Exclusive : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर पाकिस्तानी कोच को हमने दिया माकूल जवाब - हार्दिक सिंह

 Exclusive : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर पाकिस्तानी कोच को हमने दिया माकूल जवाब - हार्दिक सिंह

भारत में खेली जाने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) पर भारतीय हॉकी टीम ने कब्जा जमाया. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल मैच में मलेशिया को 4-3 से हराया. जिससे चौथी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया. इस दौरान भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी और उसने पाकिस्तान की हॉकी टीम को भी बुरी तरह 4-0 से हराया. अब अगर भारतीय हॉकी टीम आगामी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतती है तो फिर 2024 पेरिस ओलिंपिक का डायरेक्ट टिकट हासिल कर लेगी. इन सबके बीच भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी हार्दिक सिंह ने स्पोर्ट्स तक पर जहां पाकिस्तान के खिलाफ मैच के अनुभव को शेयर किया. वहीं बताया कि एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम किस प्लान से मैदान मारने वाली है.  

जीत का सफर नहीं था आसान 


हार्दिक ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, "एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का सफर हमारे लिए काफी कठिन था क्योंकि स्पेन में हमने लगातार बैक टू बैक मैच खेले थे. इसके बाद टाइम जोन और फिर माहौल व वातावरण सब कुछ बदल चुका था. जिससे तीन दिन तक ढलने में समय लगा और टीम के सभी खिलाड़ियों को पता था कि ये काम हमारा अधूरा है और हम सभी का फोकस था कि फाइनल खेलना है और जीतना है.

ओलिंपिक के बाद से बदल गई है टीम 


मिडफील्डर हार्दिक ने आगे कहा, "टोक्यो ओलिंपिक 2020 के बाद नए कोच और नए स्टाफ के साथ खिलाड़ियों को काफी सहज महसूस हो रहा है. हमारी स्ट्रेटजी काफी बदल चुकी है. गेम के हर पहलू में टीम ने सुधार किया और क्लीयर प्लान के चलते खिलाड़ी मैच में पीछे होने के बावजूद आगे आने का विश्वास रखते हैं. जो हमने फाइनल में मलेशिया के खिलाफ भी दिखाया."

 

एशियन गेम्स के लिए बताया प्लान 

 

मलेशिया के खिलाफ जब हम 1-3 से पीछे चल रहे थे. तब यही प्लान था कि एक गोल कर देंगे तो हम आगे बढ़ सकते हैं. हमारी टीम को अपनी स्ट्रेटजी पर पूरा विश्वास है और गेम प्लान के साथ काम किया. जिससे सफलता मिली. आगामी एशियन गेम्स को लेकर हार्दिक ने कहा, "एशिया चैंपियंस ट्रॉफी में हमें कई स्ट्रेटजी अभ तक शो नहीं की है. इसलिए हमें अपने प्लान पर पूरा भरोसा है. बतौर टीम हम अपनी टॉप फॉर्म लेकर एशियन गेम्स में जाएंगे और अपना 100 प्रतिशत देंगे. रिजल्ट के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं बस मैच दर मैच आगे बढ़ते जाना है."

 


 

ये भी पढ़ें :- 

PCB Controversy : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुधारी बड़ी गलती, इमरान खान को दिया सम्मान, जारी किया नया Video

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के 7 महीने बाद उठाया बल्ला, लगाए दमदार शॉट्स, देखें Video