मां को Paris Olympics 2024 दिखाना चाहता है भारतीय स्‍टार, पेरिस की प्‍लानिंग शुरू, स्‍पेशल ओलिंपिक डेब्‍यू को तैयार जरमनप्रीत सिंह

मां को Paris Olympics 2024 दिखाना चाहता है भारतीय स्‍टार,  पेरिस की प्‍लानिंग शुरू, स्‍पेशल ओलिंपिक डेब्‍यू को तैयार जरमनप्रीत सिंह
मां के साथ जरमनप्रीत सिंह

Story Highlights:

जरमनप्रीत सिंह अपनी मां के सामने ओलिंपिक डेब्‍यू करना चाहते हैं

हर मैच से पहले करते हैं मां से बात

भारतीय खिलाड़ी ओलिंपिक में हिस्‍सा लेने के लिए पेरिस पहुंच गए हैं. बीते दिनों भारतीय हॉकी टीम भी पेरिस पहुंची. पेरिस के लिए रवाना होने से पहले स्‍टार डिफेंडर जरमनप्रीत सिंह ने अपनी दिली ख्‍वाहिश बताते हुए कहा कि वो अपनी मां को ये ओलिंपिक दिखाना चाहते हैं. उनकी ख्वाहिश है कि तमाम उतार चढ़ावों में उनकी ताकत बनी उनकी मां कुलविंदर कौर पेरिस में उन्हें ओलंपिक में पदार्पण करते देखें.

वर्ल्‍ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी , एशियाई खेल जैसे बड़े टूर्नामेंटों का हिस्सा रहे 28 साल के जरमनप्रीत का यह पहला ओलिंपिक है और इसमें अच्छा प्रदर्शन करके वह अतीत में मिले जख्मों पर मरहम भी लगाना चाहते हैं. उन्‍होंने रवानगी से पहले भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा-

मैं कोशिश कर रहा हूं कि अपनी मां को पेरिस ओलिंपिक दिखा सकूं. उन्हें गर्व हो कि उनका बेटा सबसे बड़ा टूर्नामेंट खेल रहा है. मैं हर मैच से पहले मम्मी से बात करता हूं. उनको हॉकी के बारे में कुछ नहीं पता, लेकिन मुझे कहती हैं कि ऐसे खेलना, वैसे खेलना. वो मेरी पहली कोच होती हैं. मैने चेन्नई में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी देखने उनको बुलाया था.

 

 

दबाव की वैसे कोई बात नहीं है, क्योंकि इन टीमों के साथ काफी मैच खेल चुके हैं. हम सकारात्मक सोच के साथ ही जा रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2025 Auction पर इस दिन बड़ा फैसला, टीमों का बजट जाएगा एक अरब पार, रिटेन प्लेयर्स को मिलेंगे 20 करोड़!

'एक्‍ट्रेस के साथ रिलेशनशिप, शरीर पर टैटू', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का विवादित बयान, टीम इंडिया में एंट्री के लिए दी अजीब सलाह, Video
ENG vs WI: मार्क वुड की घातक गेंदबाजी देखकर रहम मांगने लगा शतक ठोकने वाला बल्लेबाज, बोला- 'मेरे भी बीवी-बच्चे हैं'