तीन बार के चैंपियन और नंबर वन ऑस्ट्रेलिया को हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में अर्जेंटीना ने 3-3 के ड्रॉ पर रोक दिया. इससे ग्रुप ए में टॉप पॉजीशन के लिए लड़ाई रोचक हो सकती है. हालांकि अभी ऑस्ट्रेलिया ही सबसे ऊपर है. इसी ग्रुप के दूसरे मुकाबले में फ्रांस ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से पटखनी देकर खाता खोला. दिन के बाकी दो मुकाबले ग्रुप सी में हुए जहां पर तीन बार के चैंपियन नेदरलैंड्स ने न्यूजीलैंड को 4-0 से शिकस्त दी तो मलेशिया ने पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही चिली की टीम को 3-2 से पीट दिया. इस ग्रुप में अब छह पॉइंट्स के साथ डच टीम सबसे ऊपर है. न्यूजीलैंड दूसरे, मलेशिया तीसरे और चिली चौथे नंबर पर है.
ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच मुकाबले में जोरदार खेल देखने को मिला. दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के डिफेंस पर पूरा दबाव बनाया. मुकाबले में पहला गोल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हुआ. नौवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए हेवार्ड जेरेमी ने गोल किया. लेकिन नौ मिनट बाद ही अर्जेंटीना ने बराबरी हासिल कर ली. उसके लिए डॉमेन टॉमस ने गोल दागा. ऐसे में बिएल डेनियल ने फील्ड गोल के जरिए कुकाबुराज को बढ़त दिलाई. मगर अर्जेंटीना ने भी हार नहीं मानी. केसेला मैको ने 32वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को बराबरी पर ला खड़ा किया.
पूरे मुकाबले में बढ़त को पाटने की कोशिश कर रही दक्षिण अमेरिकी 48वें मिनट में पहली बार आगे हुई. उसकी तरफ से फरेरो मार्टिन ने गोल किया. तब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया उलटफेर का शिकार हो जाएगा. लेकिन आखिरी मिनटों में गोवर्स ब्लेक ने गोल कर अर्जेंटीना की उम्मीदों को तोड़ दिया. आखिरकार दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े.
पूल ए के दूसरे मैच में चार्लेट विक्टर ने दो पेनल्टी कॉर्नर भुनाए और फ्रांस को जीत दिलाई. साउथ अफ्रीका की तरफ से इकलौता गोल बुचैंप कॉनोर ने किया. उन्होंने 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से यह गोल किया.
पूल सी के राउरकेला में हुए मैच में नेदरलैंड्स ने न्यूजीलैंड को 4-0 से शिकस्त दी. उसके लिए ब्रिकमैन थिएरी ने दो फील्ड गोल किए. ये दोनों गोल पहले क्वार्टर में हुए. बाकी के दो गोल बिएन कोएन और होएडमेकर्स त्येप ने दो गोल किए. इस जीत के लिए जरिए डच टीम क्वार्टर फाइनल के करीब पहुंच गई.
वहीं दिन के पहले मैच में रहीम रेजी, हमसानी अशरन और सुमांत्री और नॉर्सिअफीक के गोल से मलेशिया ने जीत दर्ज की. चिली के लिए अमोरोसो युआन और रॉड्रिगेज मार्टिन ने गोल किए.