Asian Champions Trophy: भारत ने कोरिया को सेमीफाइनल में 4-1 से रौंदा, लगातार दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह

Asian Champions Trophy: भारत ने कोरिया को सेमीफाइनल में 4-1 से रौंदा, लगातार दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह
गोल दागने के बाद जश्न मनाते हरमनप्रीत

Highlights:

भारतीय टीम ने कोरिया को सेमीफाइनल में हरा दिया हैइस जीत के साथ भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने चीन में चल रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में कोरिया को बुरी तरह हरा दिया है. भारत ने कोरिया को 4-1 से मात देकर लगातार दूसरी बार फाइनल में एंट्री कर ली है. कोरिया ने आखिरी बार भारत को 11 साल पहले हराया था. साल 2013 एशिया कप में कोरिया ने 4-3 से मात दी थी. डिफेंडिंग चैंपियन भारत की टक्कर अब चीन के साथ फाइनल में होगी जो 17 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं चीन की टीम दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है. 

 

आंकड़ों में कौन आगे

 

गोल - भारत 4-1 दक्षिण कोरिया
कब्जा - भारत 62%-38% दक्षिण कोरिया
फील्ड गोल - भारत 2-0 दक्षिण कोरिया
सर्किल एंट्री - भारत 20-16 दक्षिण कोरिया
पीसी - भारत 3-4 दक्षिण कोरिया

 

गोल स्कोरर

 

भारत
उत्तम सिंह - 13वां मिनट
जरमनप्रीत सिंह - 32वां मिनट
हरमनप्रीत सिंह - 19वां और 46वां मिनट (पीसी)

 

कोरिया
जिहुन यांग - 33वां मिनट

 

 

 

भारत ने पहले ही ले ली थी 2-0 की लीड

 

हाफ टाइम तक भारत ने कोरिया पर 2-0 की लीड ले ली थी. भारत की तरफ से ये गोल उत्तम सिंह और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए. इसके बाद जरमनप्रीत सिंह ने स्कोरिंग शीट पर अपना नाम दर्ज करवा लिया जब उन्हें सुमित ने पास दिया और उन्होंने सीधे इसे गोल में तब्दील कर दिया.

 

हालांकि तीसरे क्वार्टर में साउथ कोरिया ने एक गोल कर अपनी इज्जत बचाई जब यांग यिहून ने पेनल्टी कॉर्नर की मदद से गोल किया. मेन इन ब्लू ने हालांकि अटैक करना जारी रखा और विरोधी टीम पर अटैक करते चले गए. इस बीच कप्तान हरमनप्रीत ने दूसरा गोल दागा और स्कोर को 4-1 पर ले आए. हरमनप्रीत ने ये गोल पेनल्टी कॉर्नर की मदद से किया. भारतीय टीम को अब तक टूर्नामेंट में एक भी हार नहीं मिली है. टीम ने इससे पहले चीन को 3-0 से हराया था. वहीं इसके बाद जापान को 5-01 से रौंदा. मलेशिया को 8-1 से पीटा और फिर कोरिया को 3-1 और पाकिस्तान को 2-1 से हराया. एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट टीम को कोरिया को सेमीफाइनल में हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
 

ये भी पढ़ें:

दलीप ट्रॉफी में शतक ठोकने के बाद इशान किशन ने सोशल मीडिया पर डाली बेहद अजीब पोस्ट, लिखा- अधूरा...

चेन्नई में टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में दिखा बेहद अजीब नजारा, गंभीर ने इस गेंदबाज से दम भर करवाई बल्लेबाजी

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के किए कराए पर फिरा पानी, बांग्लादेश को हराने के लिए जो प्लान बनाया था वो अब दुनिया के सामने आ गया!