Asian Champions Trophy : सेमीफाइनल में कोरिया को मात देने उतरेगी डिफेंडिंग चैंपियन हॉकी टीम इंडिया

Asian Champions Trophy : सेमीफाइनल में कोरिया को मात देने उतरेगी डिफेंडिंग चैंपियन हॉकी टीम इंडिया
हरमनप्रीत सिंह

Highlights:

Asian Champions Trophy : भारत और कोरिया के बीच होगा सेमीफाइनल

Asian Champions Trophy : भारत ने ग्रुप स्टेज में कोरिया को हराया था

Asian Champions Trophy : शानदार फॉर्म में चल रही पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम सोमवार को यहां होने वाले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कोरिया के खिलाफ प्रबल दावेदार होगी. भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है, उसने पांचों लीग मैच जीते हैं.


भारत ने सबको हराया 


हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने अपने अभियान की शुरुआत मेजबान चीन पर 3-0 की जीत के साथ की. इसके बाद उसने जापान को 5-1 और मलेशिया को 8-1 से मात दी. भारतीय टीम ने कोरिया को 3-1 से हराने के बाद चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 2-1 से जीत हासिल की.


ओलिंपिक की गलती को भारत ने सुधारा 


पेरिस ओलिंपिक में मैदानी गोल करना भारत के लिए चिंता का विषय था लेकिन यहां सुखजीत सिंह, अभिषेक, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह, अरिजीत सिंह हुंडाल और अन्य की युवा स्ट्राइकरों ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है.

युवा मिडफील्डर राज कुमार पाल ने भी कुछ अच्छे मैदानी गोल दागे. इसके अलावा अनुभवी मनप्रीत सिंह, उप कप्तान विवेक सागर प्रसाद और नीलकांत शर्मा ने मिडफील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

सिर्फ चार गोल खाई टीम इंडिया 


भारतीय डिफेंस भी दमदार रहा है जिसने केवल चार गोल गंवाये हैं. वहीं गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक और सूरज करकेरा ने टीम को करिश्माई पीआर श्रीजेश के संन्यास से पैदा हुए खालीपन को महसूस नहीं होने दिया. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैगफ्लिकर में से एक हरमनप्रीत ने पेरिस की अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए पांच पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. हरमनप्रीत को युवा जुगराज सिंह से अच्छा सहयोग मिल रहा है जो इस समय दुनिया के सबसे तेज ड्रैगफ्लिकर हैं. दिन के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना मेजबान चीन से होगा.

 

(इनपुट -भाषा)