भारतीय टीम का पहली वर्ल्‍ड चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर, World Cup फाइनल में मिली करारी शिकस्‍त

भारतीय टीम का पहली वर्ल्‍ड चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर, World Cup फाइनल में मिली करारी शिकस्‍त
भारत को नेदरलैंड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा

Story Highlights:

नेदरलैंड्स की टीम ने जीता पहला FIH Hockey5s Women World Cup का खिताब

नेदरलैंड्स ने फाइनल में भारत को 7-2 से हराया

FIH Hockey5s Women World Cup: भारतीय टीम का पहली वर्ल्‍ड चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया है. पहले एफआईएच हॉकी फाइव्स महिला विश्व कप (FIH Hockey5s World Cup) के फाइनल में भारतीय टीम को नेदरलैंड्स के हाथों 7-2 से करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. नेदरलैंड्स की टीम एफआईएच हॉकी फाइव्स महिला विश्व कप की पहली चैंपियन बन गई है. पहली बार एफआईएच ने इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप का आयोजन किया था. जहां नेदरलैंड्स की टीम अपना नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज करवाने में सफल रही.

नेदरलैंड्स की टीम शुरुआत से ही मुकाबले में दबदबा बनाए हुए थी. दूसरे मिनट में ही जेनेक वैन डी वेने ने गोल दागकर टीम का खाता खोल दिया. इसके अगले छह मिनट में बेंटे वान डर वेल्‍ट ने दो और गोल दागकर स्‍कोर 3-0 कर दिया. नेदरलैंड्स की टीम पहले हाफ में यही नहीं रुकी. लाना कालसे, सोशा बेनिंगा और वान डी वेने के दम पर डच टीम ने पहले ही हाफ में 6-0 से बढ़त हासिल कर ली थी.

दूसरे हाफ में भारत ने की वापसी की कोशिश

दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने दो गोल करके वापसी की कोशिश की. ज्‍योति छेत्री ने दूसरे हाफ के 20वें मिनट और रुताजा दादासो ने 23वें मिनट में गोल किया. वो डच टीम के आसपास भी नहीं पहुंच पाई. फुल टाइम हूटर से पहले कालसे ने एक और गोल करके नेदरलैंड्स की जीत को और शानदार बना दिया.

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive : भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 60 साल बाद इस्लामाबाद में होगी भिड़ंत

5 साल धोनी की CSK का रहा हिस्सा, 20 चौके और 5 छक्के से अब ठोका रिकॉर्ड तिहरा शतक, जानें कौन है ये धुरंधर?

U-19 World Cup : न्यूजीलैंड को 10 विकेट से रौंदकर पाकिस्तान ने लगाई जीत की हैट्रिक, नसीम के भाई ने लिया शाहीन अफरीदी वाली टीम की हार का बदला