Hockey India Controversy: कोच और CEO के इस्‍तीफे के बाद भारतीय महिला हॉकी की अब नई शुरुआत, अध्‍यक्ष ने कहा- हमारे दिमाग में बस...

Hockey India Controversy: कोच और CEO के इस्‍तीफे के बाद भारतीय महिला हॉकी की अब नई शुरुआत, अध्‍यक्ष ने कहा- हमारे दिमाग में बस...
हॉकी इंडिया प्रमुख दिलीप टिर्की का कहना है कि महासंघ का ध्यान अभी पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतने के लिए मैंस टीम को तैयार करने पर है

Story Highlights:

Hockey India Controversy: कोच और सीईओ ने हॉकी इंडिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्‍तीफा दे दिया था

Hockey India Controversy: अध्‍यक्ष दिलीप टिर्की ने कोच और सीईओ की तारीफ की

Hockey India Controversy: हॉकी इंडिया में खलबली मची हुई है. पहले भारतीय महिला टीम की कोच और फिर सीईओ ने इस्‍तीफा देकर हलचल मचा दी थी. अब हॉकी इंडिया के अध्‍यक्ष दिलीप टिर्की ने भारतीय महिला टीम की नई शुरुआत पर बड़ा बयान दिया है.  एलेना नॉर्मन भले ही विवादास्पद हालात में सीईओ का पद छोड़कर गई हो, लेकिन हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने गुरुवार को खेल के विकास में उनके योगदान की सराहना की है. 

पूर्व भारतीय कप्तान टिर्की ने हालांकि हॉकी इंडिया में गुटबाजी के नोर्मन के दावे को खारिज कर दिया. टिर्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा-

पद संभालने के बाद हमने अच्छा काम किया है और मैं इसकी सराहना करता हूं. हमने पिछले दो साल में टीमों का प्रदर्शन देखा है. हमारी सीईओ ने भारतीय हॉकी के लिए शानदार काम किया है. हम उनके प्रयासों और योगदान की सराहना करते हैं.

 

 नॉर्मन के दावे को किया था खारिज

 

शॉपमैन के योगदान की भी सराहना 

उनका इस्तीफा भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच यानेक शॉपमैन के पद छोड़ने के ठीक बाद आया है. शॉपमैन ने भी मुश्किल परिस्थितियों की शिकायत की थी. टिर्की ने शॉपमैन के योगदान की सराहना की और महिला टीम को नई शुरुआत करने के लिए हर संभव मदद देने का वादा किया. उन्होंने कहा- 

 

महिला टीम ने 2023 में अच्छा प्रदर्शन किय. उन्‍होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2023 एफआईएच नेशंस कप जीता. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने ओलिंपिक क्वालीफायर में भी अच्छा खेला, लेकिन ये पूरी तरह से दुर्भाग्य था. लेकिन मैं यह नोट कर रहा हूं कि हमने कहां गलतियां की और हम कौन सी मांगें समय पर पूरी नहीं कर सके. हम इसका आकलन कर रहे हैं.

 

मैंस टीम की तैयारी पर ध्‍यान

 

हॉकी इंडिया प्रमुख का कहना है कि महासंघ का ध्यान अभी पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतने के लिए मैंस टीम को तैयार करने पर है. टिर्की ने कहा-

 

मैंस टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और अब हम सोच रहे हैं कि पेरिस में कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. महिला टीम भी हमारे दिमाग में हैं. हम इस पर काम कर रहे हैं कि उनके लिए भविष्य की बेहतर योजनाए कैसे बनाई जाएं. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: केएल राहुल बाहर, जसप्रीत बुमराह की वापसी, इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें टेस्‍ट के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान

BCCI Central कॉन्ट्रैक्ट vs IPL सैलरी: भारतीय खिलाड़ी कितनी करते हैं कमाई, चलिए जानते हैं इन 31 खिलाड़ियों की तनख्वाह

'भारत के कारण नेपाल में क्रिकेट की क्रांति, अब BCCI की मदद से होगी टेस्‍ट में एंट्री'