भारतीय हॉकी में लगातार दो ओलिंपिक ब्रॉन्‍ज से नए 'युग' की शुरुआत, 7 साल बाद HIL की वापसी, पहली बार होगी वुमेंस लीग, जानें टीमों से लेकर ऑक्‍शन तक की सारी डिटेल

भारतीय हॉकी में लगातार दो ओलिंपिक ब्रॉन्‍ज से नए 'युग' की शुरुआत, 7 साल बाद HIL की वापसी, पहली बार होगी वुमेंस लीग, जानें टीमों से लेकर ऑक्‍शन तक की सारी डिटेल
हॉकी इंडिया लीग की वापसी

Highlights:

हॉकी इंडिया लीग की सात साल बाद वापसी

पहली बार महिला लीग का भी होगा आयोजन

भारतीय हॉकी टीम एक बार अपने सुनहरे दौर में लौटती नजर आ रही है. लगातार दो ओलिंपिक में ब्रॉन्‍ज जीतने के बाद भारतीय हॉकी में एक नए युग की शुरुआत हो गई है. अब इस कड़ी में सालों बाद हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की वापसी होगी. सात साल बाद इस लीग की 28 दिसंबर से नए स्वरूप में वापसी होगी, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें भाग लेंगी. पुरुषों की प्रतियोगिता में आठ जबकि महिलाओं की प्रतियोगिता में छह टीमें भाग लेंगी. महिलाओं की लीग पहली बार आयोजित होगी.

लीग का आयोजन 28 दिसंबर से एक फरवरी तक राउरकेला और रांची में किया जाएगा. पुरुषों की प्रतियोगिता राउरकेला जबकि महिलाओं की प्रतियोगिता रांची में खेली जाएगी. लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी यहां 13 से 15 अक्टूबर तक होगी. इसके लिए कुल 10 फ्रेंचाइजी मालिक ऑक्‍शनन टेबल पर होंगे.  खिलाड़ियों की नीलामी तीन कैटेगरी दो लाख रुपये, पांच लाख रुपये और 10 लाख रुपये में की जाएगी. 

दोनों कैटेगरी की फ्रेंचाइज

मेंस वर्ग में फ्रेंचाइज मालिक चेन्नई ( चार्ल्स ग्रुप), लखनऊ (याडु ग्रुप ), पंजाब (जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स ), पश्चिम बंगाल ( श्राची स्पोटर्स), दिल्ली ( महेश भूपति की एसजी स्पोटर्स एंड इंटरटेनमेंट ), ओडिशा (वेदांता लिमिटेड), हैदराबाद ( रिसोल्यूट स्पोटर्स ) और रांची ( नवोयम स्पोटर्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ) हैं.

वुमेंस वर्ग में टीम मालिक हरियाणा (जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स), पश्चिम बंगाल ( श्राची स्पोटर्स), दिल्ली ( महेश भूपति की एसजी स्पोटर्स एंड इंटरटेनमेंट ) और रांची ( नवोयम स्पोटर्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ) हैं . वुमेंस लीग की बाकी दो टीमों का ऐलान बाद में किया जाएगा. 

हर टीम में 24 खिलाड़ी होंगे, जिसमें कम से कम 16 भारतीय खिलाड़ी होंगे. इनमें चार जूनियर खिलाड़ी और आठ इंटरनेशनल खिलाड़ी होने जरूरी है. 

महिला लीग का फाइनल अगले साल 26 जनवरी को रांची में होगा, जबकि पुरूष टीम का फाइनल एक फरवरी को राउरकेला में खेला जायेगा.