भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को हरा Champions Trophy के सेमीफाइनल में की एंट्री, अब पाकिस्‍तान से होगा अगला मुकाबला

भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को हरा Champions Trophy के सेमीफाइनल में की एंट्री, अब पाकिस्‍तान से होगा अगला मुकाबला
कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए

Highlights:

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की लगातार चौथी टीम

साउथ कोरिया को 3-1 से हराया

डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने साउथ कोरिया को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी लगातार चौथी दर्ज कर ली है. इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. पेरिस ओलिंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट भारत ने साउथ कोरिया के खिलाफ अपने विजयी सफर को जारी रखते हुए 3-1 से जीत हासिल की. इससे पहले ग्रुप में भारत ने चीन को 3-0 और जापान को 5-0 से हराया. इसके बाद पिछले साल की रनर अप मलेशिया को भारतीय टीम ने  8-1 से बड़े अंतर से हराया था. 

 

लगातार तीन मैच एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद भारत को साउथ कोरिया से थोड़ी चुनौती मिली, मगर हरमनप्रीत सिंह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे. अब भारतीय टीम शनिवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्‍तान का सामना करेगी.

 

पहला क्‍वार्टर भारत के नाम 


साउथ कोरिया के खिलाफ कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह ने दो और अरिजीत सिंह हुंदल एक गोल किया. पहला गेल अरिजीत ने दागा. उन्‍होंने 8वें मिनट में भारत का खाता खोला. इसके अगले ही मिनट हरमनप्रीत ने एक और गोल करके भारत का स्‍कोर डबल कर दिया. हालांकि कोरिया ने 30वें मिनट में एकमात्र गोल करके मुकाबले को रोमांचक बना  दिया. जिहुन यांग ने पेनल्‍टी कॉर्नर पर गोल किया. 

 

पहले हाफ में भारत 2-1 से आगे था. दोनों टीमों के बीच कांटे की  टक्‍कर चली. दूसरे हाफ में भी कोरिया की नजर स्‍कोर बराबर करने पर थी, मगर इसी बीच भारतीय कप्‍तान ने 43वें मिनट में एक और गोल करके स्‍कोर 3-1 कर दिया. इस गोल ने साउथ कोरिया पर दबाव भी बना दिया. चौथे क्‍वार्टर में दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर पाई और भारत ने 3-1 से मुकाबला अपना नाम कर लिया.
 
ये भी पढ़ें :- 

Explained: भारत के इस मैदान को आईसीसी कर सकता है लंबे समय के लिए सस्‍पेंड, जानिए पूरी डिटेल्‍स

IND vs BAN : बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज के लिए किया 16 खिलाड़ियों का ऐलान, पाकिस्तान को पटखनी देने वाले इस धुरंधर की छुट्टी, जानिए टीम में किसे मिली जगह

भारत की ODI World Cup 2023 से बंपर कमाई, 11736 करोड़ का हुआ फायदा, ICC की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा