India vs China Hockey Trophy 2024: भारत का एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में तूफानी आगाज, अपने पहले मैच में दुनिया की 23वें नंबर की चीनी टीम को रौंदा

India vs China Hockey Trophy 2024: भारत का एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में तूफानी आगाज, अपने पहले मैच में दुनिया की 23वें नंबर की चीनी टीम को रौंदा
भारत ने चीन को हराया

Story Highlights:

भारत ने चीन को 3-0 से हराया

डिफेंडिंग चैंपियन है भारत

पेरिस ओलिंपिक 2024 में ब्रॉन्‍ज जीतने के बाद पहली बार मैदान पर उतरी भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में अपने अभियान का तूफानी आगाज किया. हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम ने मेजबान चीन को रौंदकर अपने अभियान की शुरुआत की. भारत ने चीन को एकतरफा मुकाबले में दुनिया की 23वें नंबर की टीम चीन को 3-0 से हरा दिया. दुनिया की 5वें नंबर की भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब जापान से होगा. 

हरमनप्रीत की टीम ने पिछले महीने पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्‍ज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने ओलिंपिक में लगातार दूसरी बार ब्रॉन्‍ज जीता. ओलिंपिक ब्रॉन्‍ज के बाद अब  भारतीय टीम की नजर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपने खिताब को बचाने पर है. चीन में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान चीन और ओलिंपिक ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट भारत के अलावा कुल छह टीमें हिस्‍सा ले रही है. 

शुरुआती तीन क्‍वार्टर में तीन गोल

 

चौथे क्‍वार्टर में भारत के खेमे से कोई गोल नहीं हो पाया, मगर भारत ने कोई गोल खाया भी नहीं. चीन ने अपना खाता खोलने की काफी कोशिश की थी, मगर अनुभवी गोलकपीर पीआर श्रीजेश के संन्‍यास के बाद टीम इंडिया के मुख्‍य गोलकीपर बने कृष्‍ण बहादुर पाठक ने चीन के सामने मजबूत दीवार बनकर खड़े रहे और चीन के हर अटैक को नाकाम कर दिया.

 

ये भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 के भविष्य पर होने वाला है बड़ा फैसला, पाकिस्तान जाएगी ICC की टीम, जानिए क्यों उठाया यह कदम

'भारतीय क्रिकेट बहुत मजबूत है क्योंकि...', राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे देश में बदले हालात, गिनाए तीन बड़े कारण
Duleep Trophy: शुभमन गिल को बर्थडे पर चखना पड़ा हार का स्वाद, राहुल-आकाश की लड़ाई गई बेकार, पंत-मुशीर खान के दम से जीता इंडिया बी