भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 जीत लिया. उसने फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन कोरिया को 4-1 से मात दी. भारत ने चौथी बार एशिया कप हॉकी का खिताब जीता है. इस सफलता के जरिए उसने 2026 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया. यह टूर्नामेंट बेल्जियम-नीदरलैंड्स में होना है. भारत ने आठ साल बाद एशिया कप विजेता बनने का गौरव हासिल किया. इससे पहले आखिरी बार उसने 2017 में खिताब जीता था. भारत ने दूसरी बार घर पर एशिया कप जीता. इससे पहले ऐसा 2007 में किया था.
भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह और अमित रोहिदास ने गोल किए. दिलप्रीत ने दो गोल किए. कोरिया की तरफ से इकलौता गोल डेन सोन ने किया. भारत की जीत का अंतर बड़ा हो सकता था. लेकिन जुगराज सिंह पेनल्टी स्ट्रोक गंवा बैठे. कोरिया एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है. उसने पांच बार खिताब जीता. लेकिन 2025 के एडिशन के फाइनल में भारत के आगे उनकी एक न चली.
भारतीय पुरुषों का एशिया में दबदबा
इतिहास में पहली बार भारतीय पुरुषों का हॉकी में एशिया में दबदबा स्थापित हो गया. वर्तमान में भारत जूनियर एशिया कप, सीनियर एशिया कप, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी और एशियन गेम्स विजेता है. भारत ने इससे पहले 2003, 2007 और 2017 में एशिया कप जीता था. दक्षिण कोरिया ने 1994, 1999, 2009, 2013 और 2022 में खिताब जीता है.
भारत अजेय रहते हुए बना एशिया कप विजेता
हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए खिताब जीता. उसने अपने सभी पूल मैच जीते. फिर सुपर4 में एक तीन में से दो मुकाबले जीते. एक मैच कोरिया के साथ ड्रॉ खेला था. भारत ने अपने आखिरी तीन मैचों में 15 गोल किए और इस दौरान महज दो गोल खाए. भारत की ओर से अभिषेक और सुखजीत सिंह छह-छह गोल के साथ इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोरर रहे.