भारत और पाकिस्तान अभी एशिया कप 2025 में भिड़ रहे हैं. इस बीच भारतीय हॉकी टीम के स्टार हार्दिक सिंह का कहना है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट की तरह ही हॉकी में भी कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने इस दौरान फाइटर जेट का इशारा करते हुए पाकिस्तानी रवैये का मजाक भी उड़ाया. एक समय हॉकी में भारत और पाकिस्तान के बीच तगड़ी टक्कर रहती थी. भारत ने आठ बार ओलिंपिक हॉकी गोल्ड जीते हैं तो पाकिस्तान के पास चार गोल्ड हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में जहां भारत ने लगातार दो ओलिंपिक कांस्य जीते हैं तो पाकिस्तान इस इवेंट में खेलने को भी तरस रहा है.
भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर हार्दिक ने पाकिस्तान से तुलना पर कहा कि कोई मुकाबला ही नहीं है. उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, 'मुझे लगता है कि अभी भारत का मुकाबला पाकिस्तान नहीं कर सकता है. इसलिए उनके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं. इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों के बीच काफी अंतर है. क्योंकि जिस तरह से चीजें हो रही है उससे वहां (पाकिस्तान) कुछ नहीं बचा.'
हार्दिक बोले- 2014 से पाकिस्तान से नहीं हारा भारत
हार्दिक ने इस दौरान फाइटर जेट गिरने का इशारा करते हुए बताया कि पाकिस्तानी हॉकी इसी तरह से नीचे गिर गई है और अब रसातल में हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि उनकी फेडरेशन ने बेड़ा गर्क किया है. उनके खिलाड़ी काफी अच्छे हैं लेकिन उन्हें अच्छी सुविधाएं नहीं मिल रही. 2014 में वे हमारे खिलाफ आखिरी बार जीते थे. 2014 के बाद पाकिस्तान हॉकी में हमसे नहीं जीत सका है. ऐसा हुए शायद 12 साल हो चुके हैं. हमने इस दौरान कोई मैच उनसे नहीं गंवाया.'
पाकिस्तान ने हाल ही में भारत में खेले गए एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था. भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट जीता था और अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया था.