टोक्यो ओलिंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए अब पेरिस ओलिंपिक 2024 के क्वालिफिकेशन की राह थोड़ी पेचीदा नजर आ रही है. क्योंकि इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया है कि पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट चीन, पाकिस्तान और स्पेन में खेले जाने हैं. जो कि पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए ये अंतिम क्वालिफिकेशन का दौर होगा. इसके बाद से ही भारत की मेंस और वीमेंस दोनों हॉकी टीमों के लिए सितंबर माह में होने वाले एशियन गेम्स काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं.
अगर पाकिस्तान नहीं गई भारतीय हॉकी टीम तो क्या होगा ?
कूटनीतिक कारणों के चलते अगर भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान के लाहौर में होने वाले क्वालिफिकेशन में खेलने नहीं जाती है. तब उसे आगामी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना होगा. अगर ऐसा भी नहीं होता है तब भारतीय हॉकी टीम को स्पेन में होने वाले क्वालिफिकेशन में टॉप-3 पर फिनिश करना होगा. जिससे वह पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकती है. हालांकि भारतीय टीम के लिए ऐसा करना कड़ी चुनौती साबित हो सकता है.
कहां-कहां होने हैं क्वालिफिकेशन इवेंट ?
पुरुष हॉकी के दो क्वालीफाईंग इवेंट लाहौर (पाकिस्तान) और वैलेंसिया (स्पेन) में होने हैं. जबकि महिला हॉकी टीम के क्वालीफाईंग इवेंट चांगझौ (चीन) और वैलेंसिया में खेले जाने हैं. मेंस में यूरोप के सात देश, एशिया के पांच देश, अमेरिका के दो और ओसियाना व अफ्रीका की एक-एक टीम भाग लेगी. एशियन गेम्स की विजेता के अलावा एशिया की टॉप हॉकी टीमें 2024 में क्वालिफिकेशन मैच खेलेंगी. इसमें भारत, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, चीन और मलेशिया पुरुष और महिला हॉकी में शीर्ष रैंकिंग वाले एशियाई देश हैं. इसमें अगर भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो स्पेन की एकमात्र विकल्प बचेगा.
ये भी पढ़ें :-
MLC 2023: पाकिस्तान बॉलर की फिरकी में उलझे नाइट राइडर्स, मिलर-कॉन्वे के तूफान से सुपर किंग्स की आतिशी जीत
यशस्वी जायसवाल और डेब्यू शतक का दिलचस्प नाता, 11 महीने में 4 डेब्यू मैचों में उड़ाए शतक, दो बार ठोके दोहरे शतक