जूनियर हॉकी वर्ल्‍ड कप: बेल्जियम को हराकर सेमीफाइनल में भारत, 6 बार की चैंपियन जर्मनी से होगी टक्‍कर

जूनियर हॉकी वर्ल्‍ड कप: बेल्जियम को हराकर सेमीफाइनल में भारत, 6 बार की चैंपियन जर्मनी से होगी टक्‍कर

नई दिल्ली। पुरुष जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2021 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने बेल्जियम को 1-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम को जहां अपने पहले मुकाबले में फ्रांस के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था तो वहीं इसके बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहले कनाडा फिर पोलैंड में अंत में बेल्जियम को मात देकर अब सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत की तरफ से शारदानंद तिवारी ने गोल दागा और टीम को जीत दिलाई. अब भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में जर्मनी के साथ होगा.


बेल्जियम ने शुरुआत में दिखाया दम
बेल्जियम यहां शुरू से ही टीम इंडिया पर दबाव बनाना चाहती थी. दूसरे मिनट में ही टीम ने गोल करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद भी बेल्जियम का अटैक जारी रहा लेकिन वो टीम इंडिया के डिफेंस को भेदने में नाकामयाब रहे. भारत की टीम ने इसके बाद 8वें मिनट में अटैक करना शुरू किया लेकिन बेल्जियम कीपर ने इसे रोक लिया. क्वार्टर 1 में दोनों टीमों का स्कोर 0-0 हो चुका था. 


बेल्जियम ले सकता था लीड
दूसरे क्वार्टर के शुरुआत में बेल्जियम की तरफ से एक तगड़ा अटैक आया जो सीधे गोल पोस्ट की ओर जा रहा था लेकिन संजय के आखिरी बचाव ने गोल होने से रोक दिया. इसके बाद कप्तान विवेक ने भी अचछा टैकल दिखाया जिसके बाद हुंदल ने भारतीय अटैक को संभाला. लेकिन इसके बाद 21वें मिनट में असली कमाल देखने को मिला जब भारत की तरफ से पहला गोल आया.


शारदा ने खोला खाता
भारत को 21वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे संजय सिंह ने लिया. लेकिन इसे गोल में शारदा तिवारी ने तब्दील किया. शारदा ने इस गोल के साथ भारत का खाता खोला और टीम को 1-0 से लीड दिला दी. इस गोल के बाद भारत पहले हाफ के अंत तक तक काफी कंट्रोल में खेल रहा था. दूसरा क्वार्टर खत्म होने के बाद बेल्जियम की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वो उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए. हाफ टाइम के बाद ही फैंस स्टैंड्स में जश्न मनाने लगे थे.

भारत का था पलड़ा भारी
बेल्जियम ने मैच में जहां 0 गोल किए तो वहीं भारत ने 1 गोल किया. बेल्जियम ने गोल पोस्ट पर कुल 7 शॉट मारे जबकि भारत ने सिर्फ 2. सर्किल के अंदर घुसने के मामले में बेल्जियम 23 बार अंदर आया जबकि 16 बार भारत ने एंट्री की. वहीं बेल्जियम का पोजेशन 54 प्रतिशत रहा जबकि भारत का 46 प्रतिशत और अतं में बेल्जियम को 3 पेनाल्टी कॉर्नर मिले तो वहीं भारत को 1.