पाकिस्‍तान की दुनियाभर में बेइज्‍जती! कर्जे ना चुकाने के कारण बड़े टूर्नामेंट के लिए नहीं बुलाया गया, पिछले साल फाइनल में पहुंची थी टीम, जानें पूरा मामला

पाकिस्‍तान की दुनियाभर में बेइज्‍जती! कर्जे ना चुकाने के कारण बड़े टूर्नामेंट के लिए नहीं बुलाया गया, पिछले साल फाइनल में पहुंची थी टीम, जानें पूरा मामला
पाकिस्‍तान हॉकी को झटका

Highlights:

पाकिस्तान हॉकी पर बड़ा कर्जा.

मलेशियाई हॉकी महासंघ को नहीं चुकाया कर्जा.

कर्जे के कारण अजलन शाह कप के लिए पाकिस्‍तान को नहीं भेजा गया न्‍योता.

क्रिकेट ही नहीं, बाकी खेलों में भी पाकिस्‍तान की टीम संघर्ष  कर रही है. अब बकाया कर्ज के चलते पाकिस्‍तान की हॉकी टीम बड़े टूर्नामेंट से  बाहर हो गई है. कर्जे के कारण तो पाकिस्‍तान को बड़े टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित तक नहीं किया गया. मलेशियाई हॉकी महासंघ (MHF) ने पिछले साल की रनरअप
 पाकिस्तान को बकाया कर्ज के कारण इस साल नवंबर में होने वाले अजलन शाह कप के लिए आमंत्रित नहीं किया है. 

पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के एक सूत्र के अनुसार- 

पीएचएफ के एक पूर्व अधिकारी ने पिछले अजलन शाह कप के दौरान कुछ गलत फैसले लिए, जिससे पीएचएफ MHF के कर्जे में डूब गया.

मलेशियाई आयोजक इस स्थिति से ‘खुश नहीं’ थी, इसलिए उन्होंने पिछले साल की रनरअप पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया. सूत्र का कहना है कि पीएचएफ के अधिकारी एमएचएफ के साथ इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस सप्ताह के आखिर में निमंत्रण मिल जाएगा्. उन्होंने कहा- 

पाकिस्तान और मलेशिया के बीच पिछले कई साल में हॉकी में बहुत मजबूत संबंध रहे हैं और इस मुद्दे को सुलझा लिया जाना चाहिए. 

क्विंटन डी कॉक की 97 रनों की पारी से KKR ने चखा जीत का स्वाद, राजस्थान को आठ विकेट से दी मात

पाकिस्‍तान की टीम पिछले साल की रनरअप है. फाइनल में जापान ने पाकिस्‍तान को हराकर अपना पहला खिताब जीता था. हालांकि डिफेंडिंग चैंपियन जापान अपनी कुछ कमिटमेंट्स  के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा नहीं ले पाएगी.