भारतीय महिला हॉकी टीम को एशिया कप 2025 में हार का सामना करना पड़ा. उसे खिताबी मुकाबले में मेजबान चीन ने 4-1 से हरा दिया. हांगझू में खेले गए इवेंट में भारत ने नवनीत कौर की दम पर पहला गोल किया और हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर था. लेकिन आखिरी 30 मिनट में उसने तीन गोल करने दिए और मुकाबला उसके हाथ से फिसल गया. इस नतीजे के साथ ही भारत का पुरुष एशिया कप के महिला एशिया कप जीतने का सपना टूट गया. साथ ही अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री का मौका भी फिसल गया.
नवनीत कौर ने पहले ही मिनट में गोल कर भारत को आगे कर दिया था. उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए टीम इंडिया का खाता खोला. लेकिन 20 मिनट बाद चीन ने बराबरी कर ली. मेजबान के लिए ओ जीशिया ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किया. इसके बाद भी चीन के हमले जारी रहे और लेकिन भारत ने इन्हें कामयाब नहीं होने दिया. इससे हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर था.
तीसरे क्वार्टर में चीन ने भेदा भारत का डिफेंस
ली हॉन्ग ने तीसरे क्वार्टर में गोल करते हुए चीन को बढ़त दिला दी. उन्होंने फील्ड गोल किया और इसके बाद चीन के लिए गोल पोस्ट के दरवाजे खुल गए. आखिरी क्वार्टर में जू मेरोंग और जोंग जियाकी ने गोल किए और इससे चीन की जीत तय हो गई. चीन ने तीसरी बार महिला एशिया कप जीता है. भारतीय टीम पिछली बार तीसरे स्थान पर रही थी. इस तरह उसने इस बार एक स्थान का सुधार किया.
भारत को दो बार चीन से मिली हार
भारत को महिला एशिया कप हॉकी 2025 में दो बार हार मिली और दोनों बार चीन के सामने ऐसा हुआ. संयोग से दोनों बार हार का अंतर भी समान रहा. फाइनल से पहले सुपर4 में भी भारत 4-1 से हारा था. इनके अलावा बाकी मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली या फिर उसने ड्रॉ खेला.