Women's Asia Cup Hockey: भारतीय टीम का सुपर-4 में धमाकेदार आगाज, कोरिया को 4-2 से पीटकर जारी रखा विजयी रथ

Women's Asia Cup Hockey: भारतीय टीम का सुपर-4 में धमाकेदार आगाज, कोरिया को 4-2 से पीटकर जारी रखा विजयी रथ
Indian women hockey team

Story Highlights:

भारतीय टीम ने महिला एशिया कप हॉकी में अभी तक कोई मैच नहीं गंवाया.

भारतीय महिला हॉकी टीम का अगला मुकाबला चीन के साथ है.

भारतीय महिला हॉकी टीम का चीन में चल रहे महिला एशिया कप 2025 में जीत का सिलसिला जारी है. उसने पूल स्टेज में टॉप पर रहने के बाद सुपर-4 में भी जीत से खाता खोला. भारत ने कोरिया को 10 सितंबर को 4-2 से मात दी. उसकी तरफ से वैष्णवी विट्ठल फाल्के (दूसरे मिनट), संगीता कुमारी (33वें मिनट), लालरेमसियामी (40वें मिनट) और रुतुजा दादासो पिसल (59 वें मिनट) ने गोल किए. कोरिया की तरफ से दोनों गोल यूजीन किम ने 33 और 53वें मिनट में किया. भारत का अगला मैच चीन के साथ 11 सितंबर को है. यह मैच काफी अहम रहेगा क्योंकि चीन मजबूत टीम है.

कोरिया के खिलाफ मुकाबले में बिचू देवी खारीबाम ने गोलकीपर के रूप में कमाल किया. ऐसा लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट बड़े मुकाबलों में उन्हीं को मौका देगा. थाईलैंड और सिंगापुर जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ बांसुरी सोलंकी को भी उतारा गया था. लेकिन जापान और अब कोरिया के खिलाफ खारीबाम के हवाले ही गोलपोस्ट रही.

भारत ने किया सबसे पहला गोल

 

भारत ने मैच की शुरुआत में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और वैष्णवी के जरिए उसने पहला गोल हासिल किया. उन्होंने उदिता के शॉट के वापस आने पर गोल किया. कुछ मिनट बाद भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन इस पर सफलता नहीं मिली. भारत को इसके बाद भी लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले मगर गोल नहीं हो सके. पहले क्वार्टर के आखिर में कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय गोलची खारीबाम ने शानदार बचाव किया. इसके बाद हाफ टाइम तक दोनों टीमों की तरफ से ही कोई गोल नहीं हुआ.

हाफ टाइम के बाद बढ़ी गोल संख्या

 

हाफ टाइम के तीन मिनट बाद भारत ने दूसरा गोल किया. संगीता ने फील्ड गोल करते हुए बढ़त को दुगुना किया. हालांकि कुछ सैकेंड बाद ही यूजीन ने पेनल्टी कॉर्नर भुनाते हुए कोरिया का खाता खोला. 40वें मिनट में लालरेमसियामी ने गजब के फील्ड गोल से भारत को 3-1 से आगे कर दिया. आखिरी क्वार्टर में भी भारत के हमले जारी रहे. कोरिया ने 53वें मिनट में दूसरा गोल किया और इस बार भी यूजीन ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया. लेकिन समाप्त होने से एक मिनट पहले रुतुजा ने गोल करते हुए भारत के अंतर को बढ़ा दिया.