पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat) की तेलुगु टाइटंस को बेंगलुरु बुल्स के हाथों प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. सेहरावत जीत के लिए अकेले संघर्ष करते हुए नजर आए. उन्हें अजीत पंवार का साथ मिला, मगर बाकी के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए और इस वजह से टाइटंस को बुल्स के हाथों 31-33 से हार झेलनी पड़ी. सेहरावत ने सबसे ज्यादा 13 अंक बटोरे थे, जबकि अजीत ने 5 अंक हासिल किए.
वहीं बुल्स के लिए सबसे ज्यादा 7 अंक सुरजीत सिंह ने बटोरे. उनके अलावा भरत ने 6, विकास खंडोला और नीरज नरवाल ने 5-5, विशाल और सौरभ नंदलाल ने 3-3 अंक का योगदान दिया. टाइटंस की टीम बुल्स पर हर जगह हावी थी, मगर बुल्स टैकल के आगे रही. वहीं ऑल आउट पॉइंट्स भी बुल्स ने टाइटंस के 2 के मुकाबले 4 हासिल किए. बुल्स के 13 रेड पॉइंट्स थे, जबकि टाइटंस के पास 18 थे. टैकल पॉइंट्स बुल्स ने टाइटंस के 8 के मुकाबले 13 हासिल किए. टाइटंस को 3 एक्सट्रा पॉइंट भी मिले थे.
एक्स्ट्रा पॉइंट्स के दम पर मारी बाजी
वहीं दिन के एक अन्य मुकाबले में यू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को 39-37 से हराया. मुंबा की जीत में एक्सट्रा पॉइंट का बहुत बड़ा हाथ रहा. दरअसल दोनों के बीच कांटे की टक्कर चली. बंगाल ने 21 रेड पॉइंट्स हासिल किए, तो मुंबा के पास 20 अंक थे. टैकल पॉइंट्स मुंबा के पास 14 थे तो बंगाल के पास 13 थे. दोनों के पास बराबर ऑलआउट पॉइंट्स थे, मगर मुंबा ने बाजी एक्स्ट्रा पॉइंट्स के दम पर मारी. जहां बंगाल को महज एक ही एक्स्ट्रा पॉइंट मिला था, वहीं मुंबा को 3 एक्स्ट्रा पॉइंट मिले थे और इसी ने मुंबा की जीत की कहानी लिखी.