Pro Kabaddi: 13वीं जीत के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने फिर किया टेबल टॉप, पुनेरी पलटन ने बुल्स को 40-31 से हराया

Pro Kabaddi: 13वीं जीत के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने फिर किया टेबल टॉप, पुनेरी पलटन ने बुल्स को 40-31 से हराया
दिल्ली पर भारी पड़ती जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम

Highlights:

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम एक बार फिर पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है

Pro Kabaddi League: पुनेरी पलटन क्वालीफाई कर चुकी है औरटीम ने बेंगलुरु बुल्स को मात दे दी

Pro Kabaddi League: मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन में एक बार फिर से प्वॉइंट टेबल में नंबर वन टीम बन गई है. जयपुर ने बुधवार को यहां त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 110 वें मैच में मेजबान दबंग दिल्ली को 27-22 से हरा दिया. जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने एक बार फिर से सुपर-10 लगाया जबकि दिल्ली के लिए आशू मलिक ने नौ अंक हासिल किए. हार के बाद दिल्ली को प्लेऑफ के लिए अभी और इंतजार करना होगा. मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) की 19 मैचौं में यह 13वीं जीत है और टीम के अब 77 अंक हो गए हैं. जयपुर इसके साथ ही अंकतालिका में फिर से नंबर वन बन गई है. दबंग दिल्ली को 20 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है. टीम के खाते में अभी 69 अंक है और वह तीसरे नंबर पर है.

 

घर पर दिल्ली को मिली हार


अपने होम लेग के आखिरी मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) की शुरुआत सही नहीं रही और मेजबान टीम पहले पांच मिनट के खेल में 0-5 से पीछे हो गई. जयपुर पिंक पैंथर्स ने फिर अगले ही मिनट में दबंग दिल्ली को ऑल आउट कर दिया और पहले छह मिनट के खेल में ही 10-2 की बढ़त बना ली. दिल्ली के लिए मीतू ने सातवें मिनट में पहला टच प्वॉइंट दिलाया. अर्जुन देशवाल के लगातार प्वॉइंट के दम जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पहले 10 मिनट के खेल में 12-5 से आगे थी. जयपुर पिंक पैंथर्स का अगले 10 मिनट के खेल में भी दबदबा देखने को मिला. दिल्ली के लिए डिफेंस प्वॉइंट नहीं ले पा रही थी, लेकिन फिर इसके बाद डिफेंस ने अपना खाता खोल लिया. इसके बावजूद 15वें मिनट तक जयपुर के पास दोगुनी लीड थी और उसका स्कोर 14-7 का हो चुका था. जहां एक तरफ जयपुर के लिए अर्जुन चल रहे थे, तो वहीं दिल्ली के लिए आशू लय में नहीं लौट पा रहे था. पहले हाफ के अंतिम मिनट में आशू बिना टच किए ही लॉबी में चले गए और जयपुर की बढ़त और ज्यादा मजबूत हो गई. इसके साथ ही जयपुर पिंक पैंथर्स ने ब्रेक पर जाने से पहले तक 16-9 की लीड बना ली.

 

 

 

जयपुर ने दिखाया टॉप क्लास खेल


हाफ टाइम के बाद मैट पर लौटी दिल्ली ने अपनी दबंगई दिखानी शुरू कर दी. लेकिन टीम जयपुर की बराबरी नहीं कर पा रही थी. 25वें मिनट तक पिंक पैंथर्स के पास आठ प्वॉइंट की लीड बरकरार थी और टीम 19-11 से आगे थी. अगले पांच मिनट में भी जयपुर की ओर से दमदार खेल देखने को मिला. अर्जुन के एक और सुपर-10 के दम पर जयपुर की टीम के पास 30वें मिनट तक 22-15 की बढ़त कायम थी. मेजबान दबंग दिल्ली ने अंतिम 10 मिनट के खेल में भी वापसी का बिगुल बजा दिया क्योंकि 34वें मिनट तक जयपुर के पास केवल चार प्वॉइंट की लीड रह गई थी. कप्तान आशू मलिक के दम पर दिल्ली ने दो मिनट बाद फिर से प्वॉइंट लेकर जयपुर को ऑल आउट की तरफ धकेलने की कोशिश की.

 

अंतिम पांच मिनट के दौरान जयपुर के पास केवल दो ही प्वॉइंट की लीड बची थी और स्कोर 23-21 का था. 38वें मिनट में हालांकि आशू टैकल कर लिए गए और जयपुर के पास फिर से चार प्वॉइंट की लीड  हो गई. जयपुर पिंक पैंथर्स ने फिर अंतिम मिनटों तक इस लीड को कम नहीं होने दिया और 27-22 के स्कोर के साथ दबंग दिल्ली को उसके घर में हरा दिया.

 

पुनेरी ने बेंगलुरु को दी मात

 

पहले ही प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी पुनेरी पलटन ने में बेंगलुरू बुल्स को 40-31 के अंतर से हराया. पलटन के लिए कप्तान असलम इनामदार ने सबसे अधिक 11 अंक बनाए जबकि आकाश शिंदे ने 8 अंक बनाए. दूसरी ओर बुल्स को 19 मैचों में 10वीं हार मिली. उसके खिलाड़ियों ने अंतिम तीन मिनट में काफी अच्छा खेल दिखाया और हार के अंतर को पाटने में सफल रहे. सुशील ने 9 अंक बनाए जबकि प्रतीक ने हाई-5 लगाया. इसी हार के बाद हालांकि बुल्स के लिए आगे का सफर मुश्किल हो गया है.

 

इनामदार के नाम सबसे ज्यादा 11 पाइंट्स


बहरहाल, पांचवें मिनट में सुशील डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन शादलू ने उन्हें लपक पलटन का डिफेंस में खाता खोला. 6 मिनट की समाप्ति तक पलटन 7-3 से आगे हो गए थे लेकिन अक्षित ने शादलू को आउट कर पलटन को चार तक सीमित कर दिया. असलम ने हालांकि टो टच के साथ पलटन को 4 अंक से आगे कर दिया. पलटन का डिफेंस अब अंक ले रहा था. संकेत ने सुशील को आउट कर अपनी टीम को पांच अंक से आगे किया और फिर अगली रेड पर अक्षित को लपक पलटन ने अपनी लीड को और मजबूत किया. शुरुआती 10 मिनट में पलटन ने 11-5 की लीड ले रखी थी. ब्रेक के बाद सुपर-सब मोहित ने सुरजीत को बाहर कर बुल्स को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया. रणसिंह ने हालांकि अगली रेड पर मोहित को लपक बुल्स को सुपर टैकल के दो अंक दिला दिए. स्कोर 7-12 हो गया था. इसके बाद सुशील ने डू ओर डाई रेड पर अंक ले फासला 4 किया. बुल्स ने इसके बाद लगातार दो अंक लेकर स्कोर 10-12 कर दिया. पलटन अब आलआउट की कगार पर थे लेकिन आकाश ने दो अंक की रेड के साथ फासला 4 का कर दिया.

 

फिर पलटन ने सुशील को लपक सुपर टैकल के दो अंक प्राप्त किए और फासला 6 का कर दिया. पहला हाफ 18-13 से पलटन के नाम रहा. पलटन ने रेड में 6 के मुकाबले 12 अंक ले खुद को मजबूत किया. हाफ टाइम के बाद पलटन ने दो मिनट में पांच अंक लिए, जिसमें सुपर टैकल के दो अंक शामिल हैं. उसे 10 अंक की लीड मिल चुकी थी. इसके बाद आकाश ने अक्षित को बाहर कर बुल्स को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया. भरत आए और बुल्स के लिए बोनस लिया. फिर असलम ने सुरजीत को बाहर कर दिया. असलम की अगली रेड पर बुल्स पहली बार आलआउट हुए. पलटन ने 30-15 की लीड ले ली थी. पलटन यहीं नहीं रुकी और आलइन के बाद 11वें टैकल प्वाइंट के साथ 32-15 की लीड ले ली. जल्द ही पलटन अपनी लीड 17 की कर ली. इस बीच भरत ने मोहित और शादलू को आउट कर बुल्स को राहत दी. अंतिम पलों में बुल्स ने दो सुपर टैकल औऱ एक सुपर रेड किया लेकिन तब तक उसके लिए देर हो चुकी थी.

 

(प्रेस रिलीज से इनपुट)

 

ये भी पढ़ें :- 

U19 World Cup 2024: भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचाने वाले कप्‍तान को क्‍यों मिली शुभमन गिल के शहर जाने की सलाह?

U19 World Cup 2024: सचिन ने भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचाया तो परिवार बोला- हमें तो कभी नहीं लगा था कि इतना अच्‍छा खेलेगा

Virat Kohli Big Update : विराट कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच पूरी सीरीज से रह सकते हैं बाहर, अब आई बड़ी अपडेट