Pro Kabaddi League: बंगाल वॉरियर्स ने यू मुंबा को हराकर दर्ज की 9वीं जीत, अर्जुन के 20 पाइंट्स की बदौलत जयपुर ने यूपी को दी मात

Pro Kabaddi League: बंगाल वॉरियर्स ने यू मुंबा को हराकर दर्ज की 9वीं जीत, अर्जुन के 20 पाइंट्स की बदौलत जयपुर ने यूपी को दी मात
यूपी औऱ जयपुर के खिलाड़ी एक्शन में

Story Highlights:

Pro Kabaddi League: बंगाल वॉरियर्स ने जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है

Pro Kabaddi League: कप्तान मनिंदर सिंह, नितिन कुमार और विश्वास के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल वॉरियर्स ने यू मुंबा को हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. बंगाल ने सोमवार को यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 118 वें मैच में यू मुंबा को 46-34 से हरा दिया. मेजबान बंगाल के लिए मनिंदर ने सुपर-10 लगाते हुए 10 अंक जबकि विश्वास और नितिन कुमार ने 8-8 पाइंट लिए. यू मुंबा की ओर से इस मैच में कप्तानी करने वाले शिवम ने अपने करियर का पहला सुपर-10 लगाते हुए 11 अंक हासिल किया. बंगाल वॉरियर्स की टीम 20 मैचों में नौवीं जीत के बाद 54 अंक लेकर पाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है. टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में कायम है. यू मुंबा को 20 मैचों में 12वीं हार का सामना करना पड़ा है और वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. 

शुरुआत से बंगाल की टीम का पलड़ा था हावी


प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए फाइट 'फॉर प्लेऑफ' मुकाबले में उतरी बंगाल वॉरियर्स ने बेहतरीन शुरुआत की और शुरुआती कुछ मिनटों में ही 4-0 की लीड बना ली. पहले पांच मिनट के अंदर ही यू मुंबा की टीम ऑल आउट की कगार पर पहुंच गई. इसके बाद सातवें मिनट में मुंबा ऑल आउट भी हो गई और बंगाल ने 10-2 का स्कोर कर लिया. मेजबान बंगाल ने मनिंदर के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुरुआती 10 मिनटों में 10 पाइंट की बढ़त के साथ 14-4 की लीड ले ली. पहले 10 मिनट के खेल में ही पीकेएल में अपना पहला सीजन खेल रहे बंगाल के डिफेंडर वैभव गरजे ने अपने 50 टैकल पाइंट पूरे कर लिए. इसी बीच, शिवम शिंदे ने 12वें मिनट में सुपर रेड लगाकर यू मुंबा को दो अंक और दिला दिए. इसके बावजूद बंगाल ने रेडिंग में अंक लेते हुए 15वें मिनट के खेल तक 16-7 के साथ अपनी लीड को दोगुनी कर दी. दो मिनट बाद ही शिवम ने एक और सुपर रेड के साथ मुंबा के लिए पाइंट लेना जारी रखा. लेकिन फिर भी वॉरियर्स ने पहले हाफ की समाप्ति तक सात पाइंट की लीड के साथ 20-13 का स्कोर कर लिया.

 

जयपुर कर चुकी है क्वालीफाई

 

मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहले ही प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी यूपी को 67-30 के स्कोर से हराकर टाप-2 में रहते हुए सेमीफाइनल खेलना सुनिश्चित किया. 20 मैचों में 14वीं जीत हासिल करने वाली जयपुर के लिए अर्जुन देसवाल ने चमकदार खेल दिखाते हुए 20 अंक लिए जबकि सुनील और अंकुश ने हाई-5 पूरा किया. इसी तरह 20 मैचों में 15वीं हार को मजबूर यूपी के लिए गगन गौड़ा ने 10 अंक लिए. जयपुर की यह इस सीजन की सबसे बड़ी जीत है. जयपुर ने ढाई मिनट में 2-1 की लीड ले रखी थी लेकिन महिपाल ने दो अंक की रेड के साथ यूपी को 3-2 से आगे कर दिया. फिर यूपी के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर अजीत को लपक जयपुर को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया.

 

अर्जुन ने रखी जीत की नींव

 

इसके बाद गगन गौड़ा ने साहुल का शिकार कर जयपुर को दो खिलाड़ियों तक सीमित किया लेकिन आमिरहुसैन मिलाकी ने एक शिकार कर अर्जुन को रिवाइव करा लिया. अर्जुन ने आते ही बोनस लिया और स्कोर 4-6 कर दिया. फिर जयपुर के डिफेंस ने गगन का शिकार कर सुपर टैकल के दो अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया. 7-7 के स्कोर पर महिपाल डू ओर डाई रेड पर आए और बिना स्ट्रगल के बाहर चले गए. जयपुर ने दो अंक ल कर 9-7 की लीड ले ली. यूपी के डिफेंस ने अर्जुन का शिकार कर हिसाब बराबर किया. 10 मिनट के बाद जयपुर 9-8 से आगे थे. जयपुर ने सुपर टैकल लीड तीन की कर ली. इसके बाद अजीत ने सुमित का शिकार कर यूपी को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया.

 

यूपी की टीम भी कम नहीं थी. उसने भी सुपर टैकल के दो अंक लेकर स्कोर 10-13 कर दिया. पांच के डिफेंस में अनिल डू ओर डाई पर आए और लपके गए. अर्जुन रिवाइव हुए. फिर जयपुर ने यूपी को आलआउट कर 18-11 की लीड ले ली. आलइन के बाद अर्जुन ने लगातार चार अंक लेकर हाफटाइम तक जयपुर को 23-11 की दिला दी. हाफटाइम के बाद अर्जुन ने यूपी को दूसरी बार आलआउट कर जयपुर को 27-12 से आगे कर दिया. अगली रेड पर हालांकि उनका शिकार हो गया. यूपी ने लगातार तीन अंक के साथ स्कोर 15-28 कर दिया. इसी बीच रिवाइव होकर आए अर्जुन ने सुपर-10 पूरा किया. यूपी जल्द ही आलआउट तक पहुंच गए. फिर जयपुर ने इसे अंजाम देकर 37-15 की लीड ले ली.

 

जयपुर पूरी तरह हावी थी. और उसने यूपी को चौथी बार आलआउट कर 48-18 की लीड ले ली. इसी बीच अर्जुन ने पीकेएल में 900 रेड प्वाइंट्स पूरे किए. इसके बाद जयपुर ने यूपी को पांचवीं बार आलआउट कर मैच जीत लिया.

 

(प्रेस रिलीज से इनपुट)

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG Test: टीम इंडिया में 'रनों का राजकुमार' शामिल, 4 मैच में ठोक चुका है 556 रन, केएल राहुल की ली जगह
IND vs ENG Test सीरीज में नया बखेड़ा, पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश खिलाड़ी को इस गलती पर राजकोट एयरपोर्ट पर रोका गया
IND vs ENG: इन तीन दिग्गजों के लिए भारतीय टीम के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए? सेलेक्टर्स ने दिए संकेत