PKL Final: दबंग दिल्ली ने जीती प्रो कबड्डी लीग 2025, पुणेरी पलटन को हराकर दूसरी बार बनी विजेता

PKL Final: दबंग दिल्ली ने जीती प्रो कबड्डी लीग 2025, पुणेरी पलटन को हराकर दूसरी बार बनी विजेता
PKL

Story Highlights:

दबंग दिल्ली ने 31-28 के अंतर से पुणेरी पलटन को फाइनल में हराया.

जोगिंदर नरवाल इससे पहले कप्तान के रूप में दिल्ली को जिता चुके हैं. वे अभी कोच हैं.

फजल अत्राचली तीसरी बार पीकेएल जीतने वाली टीम का हिस्सा बने.

दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी लीग 2025 की विजेता बन गई. उसने 12वें सीजन के फाइनल में घरेलू दर्शकों के सामने पुणेरी पल्टन पर 31-28 के अंतर से जीत हासिल की. दबंग दिल्ली ने दूसरी बार पीकेएल का खिताब जीता है. इससे पहले उसने आठवें सीजन में विजेता बनने का गौरव हासिल किया था. दिलचस्प बात है कि जब दिल्ली ने पहली बार खिताब जीता तब जोगिंदर नरवाल उसके कप्तान थे और इस सीजन में वह कोच थे. साथ ही दिल्ली यू मुंबा के बाद दूसरी टीम बन गई जिसने घर पर खेले गए फाइनल को जीतकर ट्रॉफी उठाई. मुंबा ने दूसरे सीजन में ऐसा किया था.

दिल्ली के लिए फाइनल में नीरज नरवाल और अजिंक्य पवार ने रेडिंग में कमाल किया. इन दोनों ने क्रमश आठ और छह अंक बटोरे. पुणेरी पलटन की ओर से आदित्य शिंदे ने सुपर 10 बनाया तो अबिनेश नदराजन को चार टैकल पॉइंट मिले. आशु मलिक और असलम इनामदार ने पूरे सीजन की तरह ही फाइनल में भी अपनी-अपनी टीमों के लिए खाता खोले. दिल्ली के लिए इसके बाद नीरज ने मोर्चा संभाला और रेड से दो पॉइंट लेते हुए टीम को चार अंक की बढ़त दिला दी.

लेकिन पुणेरी पलटन दबाव में नहीं आई और गौरव खत्री ने सुपर टैकल करते हुए एक पॉइंट का अंतर ला दिया. पहले हाफ में जब पांच मिनट बचे थे तब अजिंक्य ने पुणेरी पलटन को ऑल आउट कर दिया. हाफ टाइम तक दिल्ली 20-14 के अंतर से आगे रही. दूसरे हाफ में पुणेरी पलटन ने जोर लगाया. उसने आदित्य के दम पर पहला ऑल आउट हासिल किया. इससे 10वें सीजन की विजेता टीम ने अंतर कम किया. एक समय केवल एक अंक का फासला रह गया था. आखिरी मिनट के शुरू होने तक दोनों टीमों के पास जीत का मौका था लेकिन फजल अत्राचली ने आखिरी मिनट में आदित्य को पकड़ लिया और दिल्ली को विजेता बना दिया. 

इस बीच फजल अत्राचली भी पीकेएल के इतिहास में सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी बन गए. वे तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे. वहीं आशु मलिक ने दूसरी बार पीकेएल जीता.