बीते दिनों एशियन गेम्स के गोल्ड मैच में पॉइंट्स को लेकर ईरान और ऑफिशियल से टकराने वाले भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत पर प्रो कबड्डी लीग (PKL) में पैसों की जमकर बारिश हुई. वो पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. तेलुगु टाइटंस ने उन्हें ऑक्शन में 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. प्लेयर्स की नीलामी बीते दिन देर रात शुरू हुई थी, जो मंगलवार सुबह तक चली. लीग के 10वें सीजन की शुरुआत 2 दिसंबर से होगी, जो भारत के 12 शहरों में खेला जाएगा.
बीते दिनों ही उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाया था. भारत ने फाइनल में ईरान को हराया था. भारत और ईरान के बीच कांटे की टक्कर हुई. मुकाबला खत्म होने में महज एक मिनट का समय था. सहरावत की डू एंड डाइ रेड पर बवाल मच गया. भारत को उस पर 4 पॉइंट्स मिलने चाहिए थे, मगर ईरान ने इसका विरोध किया. काफी बहस और बवाल के बीच भारत को पॉइंट्स मिले और फिर भारत ने फाइनल जीता.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
अत्राचली भी चमके
ईरान के स्टार प्लेयर फजल अत्राचली को गुजरात जायंट्स ने 1.6 करोड़ रुपये में खरीदा. अत्राचली के ही हमवतन मोहम्मद इस्माइल को भी गुजरात जायंट्स ने 22 लाख रुपये में खरीदा. प्रो कबड्डी लीग के इस ऑक्शन में 500 से ज्यादा प्लेयर्स ने हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें: