PKL 10: पैंथर्स ने किया सहरावत की टीम का शिकार, टाइटंस पर मंडराने लगा लीग से बाहर होने का खतरा

PKL 10: पैंथर्स ने किया सहरावत की टीम का शिकार, टाइटंस पर मंडराने लगा लीग से बाहर होने का खतरा
जयपुर पिंक पैंथर्स की शानदार जीत

Story Highlights:

जयपुर पिंक पैंथर्स की शानदार जीत

पैंथर्स ने तेलुगू टाइटंस को हराया

दूसरे स्‍थान पर पहुंची पैंथर्स

पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) की तेलुगू टाइटंस पर प्रो कबड्डी लीग (PKL 10) के 10वें सीजन से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. लीग में बने रहने की उसकी उम्‍मीद हर एक हार के साथ कम हो रही है. अब सहरावत की टाइटंस को जयपुर पिंक पैंथर्स ने रोमांचक मुकाबले में रहा दिया. पैंथर्स ने टाइटंस को 38-35 से हराया. इस मुकाबले में टाइटंस अपनी हार का सिलसिला तोड़ते हुए नजर आ रही थी, मगर दो बार की चैंपियन पैंथर्स ने उसकी उम्‍मीद ही तोड़ दी.

टाइटंस की ये 12 मुकाबले में 11वीं हार है और वो कुल 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर है. वहीं पैंथर्स ने जीत के अपने सिलसिले को बरकरार रखते हुए 7वीं जीत हासिल की. टाइटंस को हराकर वो पॉइंट टेबल में 43 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. टाइटंस के लिए सबसे ज्‍यादा 12 अंक सहरावत ने ही हासिल किए. वहीं पैंथर्स के अर्जुन देशवाल ने 14 पॉइंट बटोरे. 
 

गुजरात को पलटन ने धोया

दिन के एक अन्‍य मुकाबले में पुणेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को 37-17 के अंतर से बुरी तरह से धोया. इस पूरे मुकाबले में पलटन ने जायंट्स को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. पलटन के असलम इनामदार ने 10 अंक बटोरे. जबकि जायंट्स के सोम‍बीर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्‍यादा 6 अंक हासिल किए.

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इशान किशन बाहर, इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

T20 World Cup 2024 के लिए वेस्टइंडीज दिग्गज क्लाइव लॉयड ने भारत को दी अहम सलाह, कहा - रोहित-कोहली का होना...

233 पर सिमटी इंग्लैंड लायंस, इंडिया-ए के लिए RCB के बैटर ने 61 रन की पारी से दिया करारा जवाब