प्रो कबड्डी लीग 2024 में 13 दिसंबर को पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन ने जीत दर्ज की. अयान (13), देवांक (12), और डिफेंडर शुभम शिंदे (5) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पटना ने 109वें मैच में तमिल थलाइवाज को 42-38 के अंतर से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. पटना ने 18 मैचों में 11वीं जीत हासिल की जबकि मोइन शफागी (11) और सचिन (8) के सराहनीय प्रदर्शन के बावजूद थलाइवाज 18 मैचों में 11वीं हार को मजबूर हुए. इसी के साथ प्लेऑफ में जाने की थलाइवाज की उम्मीदों को झटका लगा है. अपने घर में पहली और बेहद प्रभावशाली जीत के साथ पुनेरी पलटन ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. पलटन ने बेंगलुरू बुल्स को 56-18 के अंतर से हराया. पलटन 19 मैचों में आठवीं जीत के साथ अंक तालिका में एक स्थान की छलांग के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं. पलटन और जयपुर के बराबर अंक हैं लेकिन स्कोर डिफरेंस में पल्टन बेहतर हैं. पलटन की जीत में आकाश, आर्यवर्धन और मोहित ने 8-8 अंक लिए जबकि गौरव और अमन ने हाई-5 लगाया. बुल्स को 19 मैचों में 16वीं हार मिली.
तीन बार के चैंपियन पटना ने अच्छी शुरुआत के साथ तीन मिनट में 5-2 की लीड बना ली थी. पांचवां मिनट बीतते-बीतते हालांकि थलाइवाज ने वापसी की राह पकड़ी और स्कोर 5-6 कर दिया. शुरुआती 8 मिनट में पटना को एक भी टैकल प्वाइंट नहीं मिला था, फिर भी वे 9-7 से आगे थे. इस बीच देवांक ने मल्टी प्वाइंटर के साथ न सिर्फ स्कोर 11-7 किया बल्कि थलाइवाज के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया. इसके बाद की रेड पर भी देवांक ने दो अंक लेकर थलाइवाज को ऑलआउट की कगार पर ला दिया. इस तरह पटना ने 16-9 की लीड ले ली. हाफ टाइम तक पटना 20-15 से आगे थे.
हाफ टाइम के बाद थलाइवाज ने एक अंक लिया तो दीपक ने सुपर रेड के साथ पटना को 23-16 से आगे कर दिया. इस बीच सुपर टैकल की स्थिति में देवांक ने सुपर रेड के साथ स्कोर 26-18 कर दिया. सचिन ने हालांकि आलआउट टाला और फिर साहिल ने देवांक को सुपर टैकल कर स्कोर 20-26 कर दिया. 30 मिनट बाद पटना 29-25 से आगे थे. पटना ने वापसी का मौका नहीं दिया और अपनी लीड को पांच का कर लिया. इसी दौरान शुभम का हाई-5 भी पूरा हुआ. अंततः पटना ने चार अंकों का फासला बनाए रखा और एक अच्छी जीत के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हो गई.
पुनेरी पलटन ने बेंगलुरु को बुरी तरह धोया
दिन के दूसरे मैच में पलटन ने अच्छी शुरुआत करते हुए 4-1 की लीड बनाकर बुल्स के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया. फिर मोहित ने नितिन का शिकार कर बुल्स को आलआउट की ओर धकेल दिया. अगली रेड पर हालांकि प्रतीक ने मोहित को सुपर टैकल कर स्कोर 4-5 कर दिया. इसके बाद परदीप को लपक पलटन ने ऑलआउट लेकर 10-6 की लीड ले ली. ऑलइन के बाद भी पलटन ने दो अंक लेकर फासला दोगुना कर लिया. पलटन यही नहीं रुके और अपने खाते में 6 अंक जोड़ते हुए 26-7 के स्कोर के साथ पाला बदला.
बुल्स एक बार फिर आलआउट की कगार पर थे. हाफ टाइम के बाद पलटन ने तीसरा आलआउट लेते हुए 30-8 की लीड ले ली. पल्टन ने इसके बाद भी बुल्स पर दया नहीं दिखाई. अंतिम मिनट में आर्यवर्धन ने पांच अंक की रेड के साथ बुल्स के डिफेंस को नेस्तनाबूद कर दिया. और इस तरह पल्टन ने घर में पहली और अब तक की सबसे बड़ी जीत के साथ अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया. बुल्स के लिए परदीप के सुपर रेड के अलावा कोई बड़ा मौका नहीं आया.