प्रो कबड्डी लीग 2024-25 में यूपी योद्धाज ने जीत के साथ आगाज किया तो डिफेंडिंग चैंपियन पुणेरी पलटन ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. यूपी ने 11वें सीजन के सातवें और अपने पहले मैच में दबंग दिल्ली केसी को 28-23 के अंतर से हराया. दिल्ली का भी यह पहला मैच था उसे हार का स्वाद चखना पड़ा. वहीं कप्तान असलम इनामदार की अगुवाई में पुणेरी पलटन ने तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को 40-25 से हराया. पटना को सीजन के पहले ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा.
Pro Kabaddi league: यूपी योद्धाज ने जीत से खोला खाता तो पुणेरी पलटन ने लगातार दूसरे मैच में हासिल की विजय
प्रो कबड्डी लीग 2024-25 में यूपी योद्धाज ने दबंग दिल्ली को 28-23 के अंतर से हराया तो पुणेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को 40-25 से पटखनी दी.

SportsTak
अपडेट:
