Pro Kabaddi league: यूपी योद्धाज ने जीत से खोला खाता तो पुणेरी पलटन ने लगातार दूसरे मैच में हासिल की विजय

Pro Kabaddi league: यूपी योद्धाज ने जीत से खोला खाता तो पुणेरी पलटन ने लगातार दूसरे मैच में हासिल की विजय

Story Highlights:

पुणेरी पलटन डिफेंडिंग चैंपियन है और उसने लगातार दो मैच जीत लिए हैं.

यूपी योद्धाज ने दिल्ली को हराकर पहले मैच से ही जीत का खाता खोला.

प्रो कबड्डी लीग 2024-25 में यूपी योद्धाज ने जीत के साथ आगाज किया तो डिफेंडिंग चैंपियन पुणेरी पलटन ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. यूपी ने 11वें सीजन के सातवें और अपने पहले मैच में दबंग दिल्ली केसी को 28-23 के अंतर से हराया. दिल्ली का भी यह पहला मैच था उसे हार का स्वाद चखना पड़ा. वहीं कप्तान असलम इनामदार की अगुवाई में पुणेरी पलटन ने तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को 40-25 से हराया. पटना को सीजन के पहले ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा.

दिल्ली ने हालांकि नवीन को रिवाइव कराया और उन्होंने जल्द ही स्कोर बराबर कर दिया. इसी बीच सुरेंदर ने यूपी को फिर आगे किया तो नवीन ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ दिल्ली को 16-14 से आगे कर दिया. इसी बीच आशू के खिलाफ सुपर टैकल कर मोहम्मदरेजा ने स्कोर 16-16 कर दिया. यूपी ने हालांकि इसके बाद लगातार दो अंक लेकर 30 मिनट की समाप्ति तक 18-16 की लीड ले ली. चार के डिफेंस में आशीष ने भवानी के खिलाफ गलती की. यूपी को अब 3 अंक की लीड थी. फिर सुमित ने डू ओर डाई रेड पर मोहित को लपक लिया. अब दिल्ली पर आलआउट का खतरा था, जिसे अंजाम देकर यूपी ने 24-18 की अहम लीड ले ली. अंतिम मिनट में आशीष ने हालांकि सुपर रेड के साथ स्कोरलाइन बदलने की कोशिश की लेकिन वह अपनी टीम को मैच से एक अंक दिलाने के अलावा और कुछ नहीं कर सके.

पुणेरी पलटन ने पटना पाइरेट्स को धोया

 

दूसरे मैच में पुणेरी ने डिफेंस में 20 और रेड में 15 अंक बटोरे. पलटन के लिए असलम (9 अंक) के अलावा मोहित गोयत (8 अंक), डिफेंडर अमन (6 अंक) और गौरव खत्री (6) ने भी दमदार प्रदर्शन किया. पटना के लिए देवांक (6 अंक) के अलावा अंकित (6 अंक) और अयान (5 अंक) ही अंक जुटा पाए. पलटन ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहले तीन मिनट के अंदर की 4-0 की लीड बना ली. लेकिन पटना ने भी सुपर टैकल से अंक लेकर बेहतरीन आगाज किया. पायरेट्स ने डू ऑर डाई में मोहित गोयत को टैकल करके स्कोर को 4-4 की बराबरी पर ला दिया. 

पुणेरी की टीम ने इसके बाद कप्तान असलम इनामदार के सुपर रेड के दम पर पहले 10 मिनट के खेल में खुद को 7-5 से आगे कर लिया. पहले हाफ के शुरुआती 10 मिनटों के अंदर असलम ने तीन और अमन ने डिफेंस में दो अंक जुटाए.  मौजूदा चैंपियन ने इसके बाद 13वें मिनट में जाकर पटना को मैच में पहली बार ऑलआउट कर दिया और स्कोर को 13-6 तक पहुंचा दिया. पटना की टीम सिर्फ डिफेंस में अंक ले पा रही थी और रेडिंग में शुभम शिंदे की टीम पीछे चल रही थी. पुणेरी पलटन ने यहां से लगातार अंक लेते हुए 15वें मिनट तक अपने स्कोर को 16-8 का कर दिया.