गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने अपने धांसू प्रदर्शन के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन पुनेरी पल्टन को 35-30 के अंतर से हरा दिया. तमिल थलाइवाज की ये दूसरी जीत है. वहीं पलनट को पहली हार मिली है. थलाइवाज की तरफ से जीत में नरेंदर कंडोला (9), सचिन (8) और डिफेंडर नितेश (हाई-5) का अहम योगदान रहा. वहीं पल्टन के लिए मोहित गोयत (13 अंक) ने अच्छा प्रदर्शन किया. पल्टन ने पांच सुपर टैकल किए.
पलटन ने की शानदार वापसी
थलाइवाज ने बेहतरीन शुरुआती की और तीन मिनट के भीतर 3-0 की लीड ले ली. नरेंदर कंडोला ने अमन और गौरव का बाहर का रास्ता दिखा दिया था. चौथे मिनट में असलम डू ओर डाई रेड पर गए. उन्हें लपक थलाइवाज ने पल्टन को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया. एक खिलाड़ी के साथ पल्टन ऑलआउट की कगार पर थे. मोहित ने हालांकि रेड में एक अंक लिया और फिर गौरव के साथ मिलकर सचिन को सुपर टैकल कर लिया. स्कोर 5-6 हो गया था. मोहित पल्टन के ऑलआउट को रोके हुए थे. उन्होंने 10वें मिनट में एक रेड पर दो अंक लेकर न सिर्फ स्कोर 8-9 किया बल्कि एक बार फिर ऑलआउट टाल दिया.
पल्टन ने वापसी की राह पकड़ी. असलम ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 10-10 कर दिया. लेकिन अगली रेड पर असलम लपके गए औऱ इस तरह पल्टन तीसरे मैच में पहली बार ऑलआउट हुई. थलाइवाज को 14-11 की लीड मिल चुकी थी. सचिन को लपक उसने स्कोर 15-17 कर दिया. थलाइवाज ने हालांकि इसके बाद दो अंक लेकर पहले हाफ की समाप्ति 19-15 के साथ की. ब्रेक के बाद थलाइवाज ने लगातार तीन अंक के साथ अपनी स्थिति और मजबूत कर ली.
दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की. चार मिनट के बाद स्कोर 3-3 था. गुमान ने गुजरात को पहली बार लीड दिलाई और फिर जफरदानेश को लपक गुजरात के डिफेंस ने स्कोर 5-3 कर दिया. सातवें मिनट में गुजरात के लिए पहली डू ओर डाई रेड पर गुमान गए लेकिन सोमवीर ने उन्हें वापस नहीं जाने दिया. स्कोर अब 6-6 हो चुका था. इसके बाद मंजीत ने कप्तान नीरज को बाहर कर मुंबा को 7-6 की लीड दिला दी. इसी बीच सोमवीर ने परतीक को बैकहोल्ड कर मुंबा की लीड तीन की कर दी. शुरुआती 10 मिनट में मुंबा 9-6 से आगे थे. ब्रेक के बाद राकेश ने डू ओर डाई रेड पर बोनस लिया.
शुरुआत से आगे थी यू मुंबा
जफरदानेश लाबी के बाहर गए और इस तरह गुजरात ने स्कोर 9-9 कर लिया. फिर चार के डिफेंस ने मंजीत का शिकार कर गुजरात को लीड दिला दी. हालांकि डू ओर डाई रेड पर रिंकू ने गुमान का एंकल होल्ड कर स्कोर फिर बराबर कर दिया. मुंबा 11-10 से आगे थे और अब गुजरात के लिए सुपर टैकल आन था. अगली डू ओर डाई रेड पर वह लपके गए. स्कोर अब 12-12 से बराबर हो गया था. जफरदानेश ने इसके बाद दो अंक रेड के साथ मुंबा को इतने ही अंकों से आगे कर दिया. पहला हाफ 14-13 से समाप्त हुआ और गुजरात पर ऑलआउट का खतरा था. जफरदानेश ने आए और दो का शिकार किया. गुजरात ऑलआउट हो चुकी थी औऱ मुंबा को 18-13 की लीड मिल चुकी थी.
आलइन के बाद गुजरात ने लगातार तीन अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी. स्कोर 16-21 था. फिर जफरदानेश ने दो अंक लेकर लीड 7 की कर दी. गुजरात की टीम ने हालांकि लगातार तीन अंक लेकर फासला 4 का कर दिया. अगली रेड पर परतीक की गलती से मुंबा सुपर टैकल की स्थिति मे जाने से बची. फिर उसने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर फासला 6 का कर लिया. गुजरात के लिए कमबैक जरूरी था और लगातार दो अंक लेकर उसने ऐसा करना शुरू कर दिया. उसे अंक मिल रहे थे लेकिन 6 का फासला कम होने का नाम नहीं ले रहा था. दो मिनट बाकी रहते गुजरात ने एक सुपर टैकल किया लेकिन बावजूद इसके फासला अब भी 6 का बना हुआ था.
तमाम प्रयासों के बावजूद गुजरात की टीम इस अंतर को पाट नहीं सकी और सीजन की पहली हार को मजबूर हुई. उसे हालांकि इस मैच से एक अंक हासिल करने का सुकून होगा.
ये भी पढ़ें: