मोहम्‍मद शमी की जगह 22 साल के बॉलिंग सेंसेशन को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले दिग्‍गज ने छेड़ी बहस

मोहम्‍मद शमी की जगह 22 साल के बॉलिंग सेंसेशन को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले दिग्‍गज ने छेड़ी बहस
मोहम्‍मद शमी टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज

मोहम्‍मद शमी की फिटनेस पर संशय बना हुआ है

मोहम्‍मद शमी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. वर्ल्‍ड कप के  दौरान लगी चोट ने उन्‍हें क्रिकेट के मैदान से दूर कर दिया. हालांकि उनके न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों  की सीरीज से टीम में वापसी की उम्‍मीद की जा रही थी, मगर वो मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए थे. अब उनके टारगेट पर बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में वापसी करने पर है. वो टीम  में वापसी करने के लिए दिन रात मेहनत भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब उन्‍हें दर्द नहीं हो रहा. हालांकि उनकी फिटनेस पर अभी भी संशय बना हुआ है.