चेन्नई सपर किंग्स के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है. आईपीएल रिटेंशन को लेकर धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल के साथ 29 या 30 अक्टूबर को मुलाकात कर सकते हैं. 31 अक्टूबर को आईपीएल रिटेंशन की डेडलाइन है और हर फ्रेंचाइज को इस तारीख से पहले अपनी रिलीज और रिटेंशन लिस्ट सौंपनी है.
अक्टूबर अंत में हो सकती है मुलाकात
बता दें कि हर टीम को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा. ये या तो डायरेक्ट रिटेंशन के जरिए हो सकता है या फिर राइट टू मैच कार्ड के तहत. सभी 10 फ्रेंचाइज ने अपनी फाइनल रिटेन लिस्ट तैयार कर ली है. लेकिन इस बीच सभी की नजरें एमएस धोनी पर हैं. धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं फिलहाल इसपर कोई जानकारी नहीं है.
बता दें कि फ्रेंचाइज मालिकों की डिमांड पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल अनकैप्ड खिलाड़ी नियम लेकर आ चुकी है. इस नियम के तहत कोई भी खिलाड़ी अनकैप्ड बन सकता है. लेकिन इसके लिए उसका आखिरी इंटरनेशनल मैच 5 साल पहले होना चाहिए.
धोनी ने साल 2020 में रिटायरमेंट ली थी. ऐसे में उन्होंने आखिरी मैच 10 जुलाई 2019 को खेला था. लेजेंड्री विकेटकीपर बैटर अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर क्वालीफाई करता है. अगर धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलना चाहते हैं तो चेन्नई की टीम उन्हें 4 करोड़ रुपए मे खरीद सकती है. हालांकि यहां ये भी सवाल है कि धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं. साल 2023 फाइनल जीतने के बाद धोनी ने कहा था कि वो आईपीएल 2024 में वापसी करना चाहते हैं.
आईपीएल 2024 में टीम रही थी फेल
बता दें कि धोनी साल 2024 सीजन का अंत शानदार आगाज में नहीं कर पाए थे और चेन्नई की टीम को आरसीबी के खिलाफ लीग स्टेज में हार मिली थी. धोनी ने हालांकि बल्लेबाजी में कमाल दिखाया था. ऐसे में हर फैन को अगले सीजन में धोनी की वापसी का इंतजार है. चेन्नई के सीईओ काशी विश्नाथन ने हाल ही में कहा था कि उन्हें अब तक नहीं पता कि धोनी कब हमसे इस मामले में बात करेंगे. धोनी नेसाल 2024 में 11 पारी में 161 रन ठोके थे. इस दौरान उन्होंने 220.54 की औसत से रन बनाए थे. धोनी ने 13 छक्के और 14 चौके लगाए थे.
ये भी पढ़ें:
पुणे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को मिली बड़ी राहत, टीम इंडिया कहीं गंवा तो नहीं देगी सीरीज