Pro Kabaddi League: दिल्ली के साथ टाई खेलकर पुनेरी ने प्लेऑफ्स के लिए किया क्वालीफाई, जयपुर पर भारी पड़ी पटना

Pro Kabaddi League: दिल्ली के साथ टाई खेलकर पुनेरी ने प्लेऑफ्स के लिए किया क्वालीफाई, जयपुर पर भारी पड़ी पटना
प्लेऑफ्स में पहुंची पुनेरी पलटन

Highlights:

Pro Kabaddi League: दिल्ली और पुनेरी के बीच मुकाबला टाई हो गया

Pro Kabaddi League: टाई के बावजूद पुनेरी पलटन की टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है

Pro Kabaddi League: पुनेरी पलटन प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. पहले हाफ में आठ पाइंट से पिछड़ने के बावजूद पुनेरी पलटन ने दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में शानदार वापसी करते हुए सोमवार को यहां त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 107 वें मैच में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को 30-30 से टाई पर रोक दिया. पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) के लिए कप्तान असलम इनामदार ने सुपर-10 लगाया जबकि दिल्ली के कप्तान आशु आठ अंक ही ले पाए.  17 मैचों में तीसरी बार टाई खेलने के बाद पुनेरी पलटन के 71 अंक हो गए हैं और वह इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. जयपुर पिंक पैंथर्स भी क्वालीफाई कर चुकी है. दबंग दिल्ली की टीम 19 मैचों में तीसरा टाई खेलने के बाद 68 अंकों के साथ तीसरे ही नंबर पर है. दिल्ली अगर आज जीतती तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती, लेकिन अंतिम सेकेंडों में कप्तान आशु मलिक की गलती टीम को भारी पड़ गई. 

 

 


 

16वें मिनट में पलटन हुई ऑलआउट


मैच की बात करें तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने उतरी दबंग दिल्ली के लिए कप्तान आशु मलिक ने पहली ही रेड में सुपर रेड लगाकर अपनी टीम को दो पाइंट दिला दिए. लेकिन पुनेरी पलटन ने भी डिफेंस में अंक लेकर पहले पांच मिनट के खेल में स्कोर को 3-3 की बराबरी पर रखा. दिल्ली ने यहां से रेड और डिफेंस में अंक लेकर अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया. 10वें मिनट तक दोनों टीमें 6-6 से बराबरी पर आ गई थी.  अगले ही मिनट में मीतू शर्मा के सुपर रेड ने दिल्ली को फिर से मुकाबले में आगे कर दिया. देखते ही देखते मेजबान टीम ने 15वें मिनट तक चार पाइंट की लीड कायम कर ली और 11-7 का स्कोर कर लिया. दिल्ली ने फिर 16वें मिनट में पुनेरी पलटन को ऑल आउट करके 15-9 की बढ़त बना ली.

 

आशु के 400 रे पाइंट पूरे


इसी बीच, आशु ने पीकेएल में 400 रेड पाइंट पूरे कर लिए. इसके बाद योगेश और आशीष की 'दीवार' ने डिफेंस में लगातार अंक लेकर मेजबान टीम को 17-9 के साथ आठ पाइंट की लीड दिला दी. दिल्ली के दबंगों ने इसके साथ हाफ टाइम तक 18-10 की लीड कायम कर ली. पुनेरी पलटन की टीम इससे पहले, कभी किसी मुकाबले में हाफ टाइम तक इतने पाइंट से पीछे नहीं हुई थी. लेकिन यहां टीम का वो रिकॉर्ड टूट गया. हाफ टाइम के बाद 26वें मिनट तक पुनेरी पलटन ने छह पाइंट लेकर दिल्ली की बढ़त को चार अंक तक सीमित कर दिया. अगले ही मिनट में पुनेरी ने दिल्ली को ऑल आउट की ओर धकेल दिया. पुनेरी ने इसी के साथ मनजीत को टैकल करके दिल्ली को ऑल आउट कर दिया. इसके बाद भी दबंग दिल्ली 30वें मिनट तक 25-21 से आगे थी. 33वें मिनट में दिल्ली को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब मनजीत चोटिल होकर मैट से बाहर चले गए. तीन मिनट बाद ही आशु मलिक ने डू ऑर डाई में पाइंट लेकर दिल्ली की बढ़त को कायम रखा.

 

अंतिम पांच मिनट के खेल के दौरान दिल्ली के लिए योगेश ने अपना चौथा हाई-5 पूरा कर लिया. अंतिम दो मिनट के खेल में पुनेरी पलटन दो पाइंट से पीछे थी स्कोर 28-26 से दिल्ली के पक्ष में था. अंतिम सेकेंडों में आशु टैकल कर लिए गए और मुकाबला 30-30 की बराबरी पर आ गया. आशु की वो गलती दबंग दिल्ली को भारी पड़ गया और पुनेरी पलटन ने आठ पाइंट से पीछे होने के बाद मैच को टाई करा दिया. इसके साथ ही पुनेरी पलटन ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया.


जयपुर के विजय रथ को पटना ने रोका


कप्तान सचिन तंवर (10) और सुधाकर एम. (10) के बेहतरीन प्रदर्शन की बगदौलत पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के 106वें मैच में सोमवार को यहां के त्यागराज स्टेडियम में टेबल टापर जयपुर पिंक को 36-33 से हरा दिया. जयपुर का 13 मैचों से चला आ रहा विजयरथ रोककर पटना की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. पटना के लिए इस मैच में कृष्ण ढुल ने हाई-5 लगाया और अपनी टीम को 19 मैचों में नौवीं जीत दिलाई. जयपुर को 18 मैचों में तीसरी हार मिली. जयपुर के लिए अर्जुन देसवाल ने 12 अंकों के साथ इस सीजन में अपने 200 रेड अंक पूरे किए. डिफेंस में साहुल ने चार अंकों के साथ प्रभावित किया.

 

पहले 10 मिनट पूरी तरह जयपुर के नाम रहे. उसने पटना को आलआउट कर 12-6 की लीड ले ली. पटना ने हालांकि अच्छी शुरुआत करते हुए एक समय 3-1 की लीड बना ली थी लेकिन जयपुर के डिफेंस के साथ-साथ उसके रेडरों ने लगातार अंक लेते हुए न सिर्फ बराबरी की बल्कि लीड लेते हुए पटना को बैकफुट पर धकेल दिया.  ब्रेक के बाद पटना को तीन और जयपुर को 2 अंक मिले. स्कोर 9-14 हो गया था. इसके बाद जयपुर ने लगातार चार अंक लेकर लीड लीड 9 की कर ली. पटना ने भी वापसी की राह पकड़ी जयपुर के दोनों स्टार रेडर्स को बाहर कर दिया. सचिन ने इसी बीच अपना चौथा रेड अंक लेते हुए फासला 6 का कर दिया.

 

देसवाल के 200 रेड पाइंट पूरे


अगला रिवाइवल देसवाल का था लेकिन कृष्ण ने भवानी को बाहर कर इसकी संभावना खत्म की और 13-18 के स्कोर के साथ जयपुर को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया. सचिन गए और डू ओर डाई रेड पर साहुल का शिकार कर लिया. अब फासला 4 का रह गया. पहला हाफ 18-14 से जयपुर के हक में समाप्त हुआ. हाफटाइम के बाद पटना ने जयपुर को पहली बार आलआउट कर स्कोर 18-18 कर लिया. फिर सुधाकर ने टच पाइंट के साथ पटना को लीड दिला दी. हालांकि देसवाल ने दो अंक की रेड के साथ न सिर्फ जयपुर को फिर आगे किया बल्कि इस सीजन में अपने 200 रेड अंक पूरे कर लिए.

 

इसके बाद दोनों टीमों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी रही. जयपुर आलआउट बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. और इसी बीच उसके डिफेंस ने दो सुपर टैकल करके अपनी टीम को आलआउट से बचाया लेकिन 25वें मिनट में पटना ने जयपुर को दूसरी बार आलआउट कर 31-27 की लीड ले ली. सुधाकर ने दो रेड पर दो अंक ले पटना की लीड 6 कर दी लेकिन जयपुर ने वापसी करते हुए चार अंक की भरपाई कर ली. ढाई मिनट बचे थे और भवानी की रेड पर अंकित ने भारी गलती कर दी. अब फासला 1 का रह गया. इसी बीच सुधाकर ने डू ओर डाई रेड पर सुनील का शिकार कर पटना को 2 अंक की लीड दिला दी. उनका सुपर-10 भी पूरा हुआ. फिर पटना के डिफेंस ने भवानी को लपक लीड 3 की कर दी. देसवाल की अगली रेड पर जयपुर को एक अंक मिला. सचिन ने अंतिम पलों में एक अंक लेकर अपनी टीम को 3 अंक से जीत दिला दी और साथ ही जयपुर का विजय रथ भी रोक दिया. सचिन ने इस रेड के साथ सुपर-10 भी पूरा किया.

 

(प्रेस रिलीज से इनपुट)

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया की 20 साल की सुपरस्टार ने लगाया रनों का अंबार, बिना आउट हुए 64 गेंद में ठोक डाले 133 रन, उड़ाए 19 चौके-छक्के
राहुल द्रविड़ ने सौरव गांगुली के धीमी पिचों के आरोप पर दिया करारा जवाब, बोले- विकेट हम नहीं बनाते, मुझे तो खुद...
SA20: वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर को बंदूक की नोंक पर लूटा, बदमाशों ने होटल के बाहर बनाया शिकार