Pro Kabaddi League: नरेंद्र के सुपर 10 की बदौलत तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज को दी मात, 8वीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ्स की रेस में बरकरार

Pro Kabaddi League: नरेंद्र के सुपर 10 की बदौलत तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज को दी मात, 8वीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ्स की रेस में बरकरार
प्लेऑफ्स की रेस में तमिल थलाइवाज बरकरार

Story Highlights:

Pro Kabaddi League: तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धाज को 32-25 के अंतर से हरा दिया

Pro Kabaddi League: सीजन की आठवीं जीत के साथ थलाइवाज प्लेऑफ्स की रेस में बरकरार है

Pro Kabaddi League: नरेंदर होशियार (10 अंक) के सुपर-10 और साहिल सिंह (6 अंक) के हाई-5 की बदौलत तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के 108वें मैच में मंगलवार को यहां के त्यागराज स्टेडियम में यूपी योद्धाज को 32-25 के अंतर से हरा दिया. सीजन की आठवीं जीत के साथ थलाइवाज ने खुद को प्लेआफ की दौड़ में बनाए रखा है. थलाइवाज ने रेड में 15 डिफेंस में 14 अंक लिए जबकि 18 मैचों में 13वीं हार झेलने वाली यूपी ने रेड में 13 अंक और डिफेंस में 10 अंक हासिल किए. स्टार खिलाड़ियों के बगैर खेल रही यूपी के लिए गगन गौड़ा ने सबसे अधिक 6 अंक लिए जबकि महिपाल ने चार अंक बनाए. इस जीत ने थलाइवाज को आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है. बहरहाल, इस सीजन प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी यूपी ने अच्छी शुरुआत करते हुए शुरुआती पांच मिनट में 4-1 की लीड बना ली थी. उसे रेड औऱ डिफेंस में दो-दो अंक मिले लेकिन नरेंदर ने चेन को छकाते हुए दो अंक लेकर स्कोर 3-4 कर दिया.

नरेंद्र के खेल ने पलटा मैच


नरेंदर लगातार अपने स्किल से अंक ले रहे थे लेकिन यूपी ने भी गगन और महिपाल की बदौलत रेड में अंक लेते हुए फासला 9-5 का कर लिया. थलाइवाज ने हालांकि वापसी करते हुए 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 9-10 कर दिया. नरेंदर ने 14वें मिनट में 10-11 के स्कोर पर एक शिकार के साथ यूपी को सुपर टैकल की स्थिति में डाला. फिर डिफेंस ने गगन को लपक थलाइवाज को लीड दिला दी. इसके बाद थलाइवाज ने यूपी को पहली बार आलआउट कर 16-12 की लीड ले ली. थलाइवाज का डिफेंस दहाड़ रहा था. इसी कारण थलाइवाज ने जल्द ही 8 अंकों की लीड ले ली. यूपी के लिए सुपर टैकल आन था. उसके डिफेंडर्स ने नरेंदर को लपक स्कोर 15-21 कर दिया. पहलाहाफ 21-16 से थलाइवाज के हक में रहा.

 

दो मिनट बचे थे और थलाइवाज ने 6 अंकों की लीड बरकरार रखी थी. थलाइवाज ने मैच स्लो कर दिया था और इसका नतीजा हुआ कि यूपी की टीम हार को मजबूर हुई.

 

(प्रेस रिलीज से इनपुट)

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाड़ी हार के बाद मनाएंगे 5 दिन की छुट्टी, क्रिकेट किट भारत में छोड़ इस देश जाएंगे, कोच का आदेश- ट्रेनिंग नहीं, मजे करो
U19 World Cup 2024 फाइनल में भारत vs पाकिस्तान की होगी टक्कर? जानिए क्या कहते हैं समीकरण
Sachin Dhas: पैदा होने से पहले पिता ने क्रिकेटर बनाने की ठानी, 2 साल पहले छक्के बरसाए तो बल्ले की हुई जांच, जानिए कौन है सचिन धास