हरभजन का बड़ा बयान, एशिया कप में पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए!
एशिया कप का ऐलान हो चुका है, लेकिन भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अभी भी कई लोगों का मानना है कि यह नहीं होना चाहिए. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने कहा है कि एशिया कप खेलिए, लेकिन पाकिस्तान के साथ मत खेलिए. हरभजन सिंह ने कहा कि उनके लिए जो जवान बॉर्डर पर खड़ा होता है, जिनकी फैमिली उनसे मिल नहीं पाती और कभी-कभी उनकी जान भी चली जाती है, जिसकी वजह से वे घर नहीं आ पाते हैं, उनका बलिदान बहुत बड़ा है. उन्होंने कहा, "खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते." हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि जिस तरह के हालात दोनों देशों में हैं और बॉर्डर पर तनाव है, ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना सही नहीं रहेगा. उनके लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है और अगर देश के लिए एक मैच छोड़ना पड़े, तो यह बहुत मामूली बात है. इससे पहले डब्ल्यूसीएल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स में भी कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था, जिसमें सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे नाम शामिल थे.