Kapil Dev का बड़ा बयान: Gautam Gambhir कोच नहीं, मैनेजर हैं; इंटरनेशनल लेवल पर कोचिंग की जरूरत नहीं
पूर्व भारतीय कप्तान Kapil Dev ने Team India के हेड कोच Gautam Gambhir की भूमिका पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि Gambhir को 'कोच' के बजाय 'मैनेजर' की तरह काम करना चाहिए. Kapil Dev ने कहा, 'Gautam Gambhir can't be a coach. He can be a manager of the team. When you say coach, coach is where I learn in the school and college.' उनका मानना है कि इंटरनेशनल लेवल पर खिलाड़ी अपनी तकनीक जानते हैं, इसलिए कोच उन्हें लेग स्पिन या विकेटकीपिंग नहीं सिखा सकता. Kapil Dev के अनुसार, Gambhir का मुख्य काम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें कंफर्ट देना होना चाहिए. यह बयान India vs South Africa T20 Series 2025 के दौरान आया है, जिसका आखिरी मैच आज खेला जा रहा है.