भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, अफ्रीका को रौंदकर पहली बार जीता 2025 वर्ल्ड कप!
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पहली बार वर्ल्ड कप जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'यह तो बस शुरुआत है, हम इस बाधा को तोड़ना चाहते थे और हमारी अगली योजना इस (जीत) को आदत बनाना है'। फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं शेफाली वर्मा ने 87 रनों की पारी खेलने और दो विकेट लेने के बाद इस जीत को भगवान का भेजा हुआ तोहफा बताया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा ने इस जीत को अपने माता-पिता को समर्पित किया। वहीं, टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 434 रन बनाने वाली स्मृति मंधाना ने कहा कि टीम ने कभी खुद पर से विश्वास नहीं खोया और एकजुट होकर खेलने का ही यह नतीजा है। कप्तान हरमनप्रीत ने यह भी साफ किया कि वह टीम को आगे ले जाना चाहती हैं, जिससे उनके संन्यास की अटकलें खारिज हो गईं।