RR vs LSG Highlights, IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने फिर गंवाया जीता हुआ मैच, आखिरी ओवर में नहीं बने 9 रन, रोमांचक टक्कर में लखनऊ सुपर जायंट्स 2 रन से जीता
RR vs LSG Highlights IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स लगातार दूसरे मैच में आखिरी ओवर में चोक कर गई और उसे हार मिली. लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने इस टीम को दो रन से शिकस्त मिली. जयपुर में खेले गए मुकाबले में 181 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान पांच विकेट पर 178 रन ही बना सका.